ड्रग के खिलाफ करें आवाज बुलंद, ड्रग से रहें दूर

ड्रग के खिलाफ करें आवाज बुलंद, ड्रग से रहें दूर
By सुशील कुमार झा
लंढौरा- चमन लाल महाविद्यालय में मनाए जा रहे नशा निषेध सप्ताह के तहत महाविद्यालय के जंतु विज्ञान और अंग्रेजी विभाग तथा लंढौरा पुलिस के संयुक्त सहयोग से ‘ड्र्ग्स मुक्त समाज’ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया।
वेबिनार के विशिष्ट अतिथि लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी नितेश शर्मा ने कहा कि नशा दीमक की तरह हमारे समाज को खोखला कर रहा है।समाज को ड्रग्स से मुक्त करने के लिए हमें निरंतर रूप से एक अभियान चलाना होगा ।
जिसमें समाज के हर वर्ग को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।उन्होंने कहा कि नशा शारीरिक रूप से तो नुकसान पहुँचाता ही है। वहीं मानसिक रूप से भी क्षति पहुँचाता है।
नशा करने वाला व्यक्ति अपनी सोचने समझने की क्षमता खो देता है। ड्रग्स पाने के लिए अपराध करने से भी नहीं चूकता।उन्होंने आह्वान किया कि नशा मुक्ति के इस अभियान में समाज पुलिस का सहयोग करें। तभी नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सकेगा।
महाविद्यालय कोषाध्यक्ष अतुल हरित ने वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रग्स से समाज को मुक्त करने में युवा वर्ग की भूमिका सबसे महत्त्वपूर्ण है। उन्हें खुद को तो ड्रग्स से मुक्त रखना है वहीं समाज में इसके खिलाफ जागरूकता फैलानी है।
ड्रग्स के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने कहा कि आतंकवाद की तरह ड्र्ग्स भी सभ्य समाज के लिए एक बड़ा खतरा है।इस खतरे को दूर करने के लिए समाज के हर वर्ग को साथ मिलकर काम करना होगा।
इसमें शिक्षण संस्थानों खासकर उच्च शिक्षा संस्थानों की जिम्मेदारी और भी ज्यादा है क्योंकि वे समाज से सीधे जुड़े होते हैं। आयोजक सचिव डॉ. विधि त्यागी ने वक्ताओं और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। वेबिनार का संयोजन लेफ्टिनेंट(डॉ.) अपर्णा शर्मा ने किया। वेबिनार में विपुल सिंह, डॉ. मीरा चौरसिया, डॉ. दीपा अग्रवाल,डॉ हिमांशु कुमार,डॉ संजीव चौहान, डॉ रिचा चौहान, अभिषेक सैनी, विशाल कुमार आदि उपस्थित रहेें।