राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चूमी जमीन, देखते रहे राज्यपाल व सीएम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चूमी जमीन, देखते रहे राज्यपाल व सीएम
ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज अपने पैतृक गांव परौख पहुंचे। गांव की धरती पर कदम रखते ही राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद धरती को चूम लिया । राज्यपाल अपने पैतृक गांव को देखकर भावुक हो गए।
इस मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी आश्चर्यचकित हो गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर देहात के अपने गांव परौख पहुंचे। रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि एक सामान्य से बालक को देश के सर्वोच्च पद को उन्हें ग्रहण करने का मौका मिला है ।
यह उनके लिए बहुत सौभाग्य की बात है यह लोकतंत्र की मिसाल भी है कि यहां एक सामान्य से गांव के बालक को यहां तक पहुंचने का मौका मिला है । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने गांव को देखकर भावुक हो गए।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे ।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कानपुर से लखनऊ जाने का कार्यक्रम है । लखनऊ से हवाई मार्ग से राष्ट्रपति दिल्ली जाएंगे। फिलहाल रामनाथ कोविंद ने इस बात का भी जिक्र किया है कि देश का लोकतंत्र कितना महान है और यहां एक सामान्य इंसान भी देश के सर्वोच्च स्थान को प्राप्त कर सकता है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हमेशा अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं उन्होंने अपने जीवन में मानवीय मूल्यों को हमेशा प्राथमिकता दी है राष्ट्रपति के पद ग्रहण करने पर भी उनकी सादगी हमेशा देखने को मिली है ।
रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जब अपने गांव के तो वहां के दृश्य को देखकर भावुक हो गए यह वह क्षण था जब उन्हें अपने बाल्यकाल की याद आई। किस तरह से उन्होंने यहां अपने बाल्यावस्था को बिताया था। कैसे पढ़ाई किया करते थे। कैसे गांव से लेकर राज्यपाल और राष्ट्रपति बनने तक का सफर रहा है उस पल को याद कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भावुक हो गए ।