जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस करेंगी आंदोलन

जन के मुद्दों को लेकर कांग्रेस करेंगी आंदोलन
बहादुरगंज गाजीपुर
नगर कांग्रेस कमेटी बहादुरगंज ने जिला अध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में बहादुरगंज बस स्टाप के पास स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहें l
कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील राम और पिछड़ा वर्ग प्रदेश महासचिव हरिवंश चौहान का माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया।
Life is like travelling ,enjoy every moments _Priya Verma Youth Icon of southasia24×7 https://www.southasia24x7.com/archives/18362
नगर कांग्रेस कमेटी ने चयनित सभी पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष सुनील राम के हाथों मनोनयन पत्र देकर के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया । जिलाध्यक्ष सुनील राम ने सभी पदाधिकारीयों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कहा कि जनहित के लिए संघर्ष करें । जनता की लड़ाई लड़े, जनता की हर मुद्दे को गंभीता पूर्वक उठाये।
जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगर किसी ने कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया तो पार्टी आर पार की लड़ाई लड़ेगी। पार्टी के कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की रक्षा के लिए पार्टी सदैव आपके साथ है।
नगर उपाध्यक्ष नौशाद अयान ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है। इसलिए पार्टी और संगठन को मजबूत करना होगा क्योंकि संगठन से शक्ति मिलती है और बिना संगठन के वर्तमान समय में कोई लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती। संगठन ही हमारी मजबूती है ।
उपाध्यक्ष परवेज़ खान ने कहा कि संगठित होकर कार्य करेंगे और जनता के मान सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे। नगर अध्यक्ष अंजर शमीम ने कहा कि कार्यकर्ता मज़बूत स्तम्भ है इसे तोड़ना की ताकत किसी भी दल मे नहीं हैै ।कार्यकर्त्ता अपने पद का सही से निर्वहन करें।
नगर कांग्रेस कमेटी ने मनोनीत हुए सभी पदाधिकारियों में परवेज़ खान नगर उपाध्यक्ष, नौशाद अयान उपाध्यक्ष, शक्ति जायसवाल उपाध्यक्ष, वसीम अहमद उपाध्यक्ष, जियाउर्रहमान उर्फ़ ज़िया महासचिव, शमसुद्दीन खान महासचिव, एखलाक बनारसी महासचिव, राकेश कुशवाहा महासचिव, शफीकुर्रहमान (सोनू ) महासचिव, रागिनी सोनकर सचिव, संदीप साहनी सचिव,ज़्याउलहक़ सचिव, महफूज़ अहमद सचिव राजेश राजभर सचिव, चंदा देवी सचिव, सुल्तान भारती सचिव, अब्दुल हफीज़ सचिव, ओज़ैर अहमद सचिव, फैजूलहक़ को कोषाध्यक्ष मौजूद रहें।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष सुनील राम,पिछड़ा वर्ग प्रदेश महासचिव हरिवंश चौहान,विभूति राम, जहीरुन्निशा, महफूजुर्रहमान शाह आलम उर्फ़ परवेज़ खान, वहीद नेता जी, अंजर शमीम , नौशाद अयान, जिया रहमान ,मौलाना मोजीबुर्रहमान, मोहिनी देवी , अशफाक , नौशाद अंसारी(सोनू ) व अन्य उपस्थित रहें l बैठक की अध्यक्षता अंजर शमीम ने की व संचालन नौशाद अयान ने किया l