1 सप्ताह तक बढ़ा कर्फ़्यू, नैनीताल मसूरी में रविवार को घूमने की इजाजत

एक साथ 1 सप्ताह तक बढ़ाया कर्फ़्यू, नैनीताल मसूरी में रविवार को घूमने की इजाजत
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश सरकार ने कोविड 19 की हालात के मद्देनजर 1 सप्ताह के लिए कर्फ्यू को बढ़ा दिया है। 6 जुलाई तक अब प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा। फिलहाल कई तरह की रियायत भी दी गई है । 50 % क्षमता के साथ कोचिंग संस्थानों को खोलने की इजाजत दी गई है । 18 साल से ऊपर आयु के अभ्यर्थी कोचिंग आ सकेंगे । मगर 50 फ़ीसदी से अधिक छात्र छात्राओं को पढ़ाने की इजाजत नहीं होगी। काफी समय से कोचिंग संस्थान सरकार से कोचिंग को खोलने की मांग कर रहे थे ।जिसके मद्देनजर सरकार ने फैसला लिया है।
इसी तरह से जिम जाने वालों के लिए भी राहत की खबर है 50 फीट क्षमता के साथ जिम को भी खोलने की अनुमति दी गई । रोटेशन पर जिम कर सकेंगे ।कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करना होगा। मास्क सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही जिम संभव होगी ।
शादी में 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी। आर्टिफिशियल रिपोर्ट के साथ लोग शादी समारोह में शिरकत कर सकेंगे । 72 घंटे की पहले की रिपोर्ट शादी के लिए भी जरूरी होगी।
शव यात्रा में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है । फिलहाल होटल में खाने वाले शौकीनों के लिए भी राहत की खबर है कि होटल में 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ डायनिंग टेबल लगाने की अनुमति दी गई है ।
रेस्टोरेंट्स, होटल में भी रात 10:00 बजे तक भोजन कर सकेंगे। सुबह 6:00 बजे तक होटल को खोलने की अनुमति नहीं होगी।
प्रदेश सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पहले की rt-pcr रिपोर्ट को जरूरी रखा है। उत्तराखंड आने के लिए आरटी पीसीआर की रिपोर्ट के साथ smartcitydehradun.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा।
मसूरी और नैनीताल में अब रविवार के दिन साप्ताहिक कर्फ्यू नहीं होगा। इन दोनों पर्यटक स्थलों पर मंगलवार को लॉकडाउन रहेगा। सैलानियों की बढ़ती तादाद के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने यह फैसला किया है ।
बाकी कोविड-19 लाइंस का पालन करना होगा। परिवहन, वाणिज्य संस्थान, बैंक ,हॉस्पिटल ,बिजली घर और दूसरे प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को आने-जाने की इजाजत होगी।
इसी तरह से विभिन्न सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के आने-जाने की इजाजत रहेगी। मालवाहक वाहन को भी24 घंटे चलने की इजाजत दी गई है।वैक्सीन लगवाने के लिए आने जाने वाले लोगों को भी छोड़ दी गई है।