CM तीरथ सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ?

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिया इस्तीफा कल होगी विधानमंडल दल की बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राजभवन पहुंचकर अपने पद से इस्तीफा दिया है। इसी के साथ तीरथ सिंह रावत की कैबिनेट भी भंग हो गई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि संवैधानिक संकट होने की वजह से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
उनका कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी आभार जताया। उनका कहना है कि उन्होंने जिस वक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान संभाली थी। प्रदेश में कोविड-19 की के हालात गंभीर बने हुए थे। लगातार सरकार काम कर रही थी। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में जिस तरह के हालात रहे उसको बेहतर किया गया ।
परिवहन कृषि पुलिस प्रशासन सरकारी दीघा विभागों में पड़े खाली पद को भी भरा गया । 22 हजार से अधिक खाली पड़े पदों को भी पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की। सबसे बड़ी बात है कि 3 जुलाई को नए कैबिनेट के मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी।
विधानमंडल दल की बैठक होगी और मुख्यमंत्री के साथ नए कैबिनेट मंत्रियों के नामों पर भी मुहर लगेगी ? या कुछ मंत्रियों के नाम हट सकते हैं ? फिलहाल पिछले कैबिनेट के विस्तार में 3 नए मंत्री बनाए गए थे क्या कुछ नए मंत्रियों के नाम सामने आ सकते हैं ?
आज मुख्यमंत्री के पद से तीरथ सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है नए मुख्यमंत्री की दौड़ में सतपाल महाराज, धन सिंह रावत पुष्कर धामी के नाम शामिल है । फिलहाल विधानमंडल दल की बैठक में ही यह तय किया जाएगा कि उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा मगर केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर नरेंद्र सिंह तोमर के आने की बात कही जा रही है दूसरी तरफ बड़ा सवाल है कि क्या सभी कैबिनेट मंत्रियों को नई सरकार में जगह मिलेंगी ?