पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विधानमंडल दल की बैठक में लिया गया फैसला पिछले 2 दिनों से प्रदेश में चल रही उठापटक के बीच आखिरकार भाजपा ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री दे दिया विधानमंडल दल की बैठक में उधम सिंह नगर के खटीमा विधानसभा के विधायक पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री की कमाल सौंपी । युवा चेहरा है 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने बहुत बड़ा फैसला किया है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि इस बात को सूचित किया गया था कि विधायकों में से ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा ऐसे में भाजपा पुष्कर सिंह धामी को नया मुख्यमंत्री बनाया पुष्कर सिंह धामी बहुत ही सरल स्वभाव के हैं और जिस तरह से उन्हें कमान सौंपी गई है उनके सामने कई तरह का चैलेंज भी है 2022 के विधानसभा चुनाव होने में 6 महीने का वक्त बाकी है ।
ऐसे में पार्टी और संगठन के बीच बेहतर तालमेल बनाकर काम करने की चुनौती रहेगी दरअसल जिस तरह से भाजपा ने 5 साल के कार्यकाल में तीसरे मुख्यमंत्री को दिया है ऐसे में जनता की नाराजगी भी हो सकती है । इस को ध्यान में रखकर पार्टी ने फैसला किया है। जिस तरह से पार्टी ने उनके नाम पर मोहर लगाई है ऐसे में पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बना रहे हैं । प्रदेश में अभी 56 भाजपा के विधायक हैं और ऐसे में पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर नई रणनीति बनाने में जुट गई है।
फिलहाल विधानमंडल दल की बैठक के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा प्रदेश कार्यालय में पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा करते रहे।