पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की ली शपथ , बने 11 मंत्री

पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री के लिए 11 बनाए गए मंत्री
By दीपक नारंग
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इस मौके पर भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता राजभवन में मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।
दूसरे मंत्री के तौर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को शपथ दिलाई गई सतपाल महाराज के बाद हरक सिंह रावत ने शपथ ली। इसके बाद बंशीधर भगत, को शपथ दिलाई गई ।
राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह प्रदेश के अलग-अलग होने से भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। बारिश के बाद भी कार्यकर्ताओं का उत्साह बना रहा । इस मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे ।
पूरे प्रोटोकॉल के साथ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ली । इस दौरान मंच के आसपास मौजूद भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की। जिस तरह से कार्यक्रम का आयोजन 5:00 बजे किया गया था फिलहाल शपथ ग्रहण के पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास एक कॉल आई जिसके बाद कुछ देर के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
फिलहाल कृषि मंत्री के तौर पर सुबोध उनियाल ने भी शपथ ली और इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।
लगातार कार्यकर्ताओं का उत्साह शपथ ग्रहण के दौरान देखने को मिला। कार्यकर्ताओं में जिस तरह का उत्साह देखने को मिला उससे पार्टी काफी गदगद नजर आ रही है ।
सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने मंच का संचालन किया इस मौके पर राज्यपाल के सचिव बृजेश चंद्र मौजूद रहे सिलसिलेवार अरविंद पांडे को भी शपथ दिलाई गई । उन्होंने भी उन्होंने शपथ ली। फिलहाल आपको बता दें कि अरविंद पांडे ने पिछली बार संस्कृत में शपथ ली थी। मगर इस बार उन्होंने हिंदी में शपथ ग्रहण ली। रेखा आर्य धन सिंह रावत ने शपथ ली।