मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, देखिये सभी मंत्री

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, कई प्रस्तावों पर मुहर संभव
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक चल रही है। सचिवालय के अब्दुल कलाम भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हुई है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह पहली कैबिनेट की बैठक है। जिसमें कई प्रस्ताव पर चर्चा संभव है ।
आज की कैबिनेट की बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद है
सतपाल महाराज ,हरक सिंह रावत ,अरविंद पांडे ,धन सिंह रावत, रेखा आर्य सुबोध उनियाल ,गणेश जोशी, यतीश्वरानंद के साथ कई अन्य मंत्री भी शामिल है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहली कैबिनेट की बैठक है अभी तक वे किसी भी कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुए थे ।
क्योंकि 2012 में पहली बार खटीमा विधानसभा सीट से वे निर्वाचित हुए और 2017 में दूसरी बार खटीमा विधानसभा से जनता ने उन्हें जीता कर विधानसभा भेजा।
मगर कभी मंत्री नहीं बने ऐसे में उन्हें पहली बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला है या उनकी कैबिनेट की पहली बैठक है आज कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
आज की कैबिनेट की बैठक में आपदा चार धाम, कृषि, सरकारी विभागों में भर्ती के साथ कई विभागों के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है ।
पुलिस विभाग के ग्रेड पे बढ़ाने का मसला काफी लंबे समय से चल रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही कई प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है ।
दरअसल बारिश के मौसम शुरू होने के साथ उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा की घटनाएं बढ़ जाती है।
ऐसे में सरकार आपदा प्रबंधन के प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है । जिस तरह से कर्मचारियों का मामला लंबित चल रहा है ।ऐसे में सरकार कर्मचारियों से वेतन भत्ते के साथ ग्रेट के बढ़ाने के लिए मामले पर प्रस्ताव मुहर लगा सकती हैं ।
देखना होगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहली कैबिनेट की बैठक में प्रदेशवासियों की होली में क्या आता है ?