सरकार ने 13 जुलाई तक बढ़ाया कर्फ्यू, 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुलेंगे मॉल

50 फ़ीसदी कर्मचारियों के साथ खुलेंगे मॉल और मल्टीप्लेक्स
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश में लगातार 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ मॉल खोलने की सरकार ने इजाजत दी है । प्रदेश में लगातार कोविड-19 के मरीजों की तादाद घटती जा रही हैं। जिसके मद्देनजर सरकार ने मॉल खोलने का फैसला किया है ।शासकीय प्रवर्तक कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि सरकार ने यह फैसला किया है कि अब मॉल को भी खोला जाएगा।
फिलहाल स्विमिंग पूल और शैक्षिक संस्थानों को खोलने की इजाजत नहीं रहेगी अब मल्टीप्लेक्स हॉल भी 50 फ़ीसदी दर्शकों के साथ खुल सकेंगे । 13 जुलाई सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा ।
शादी के लिए 50 मेहमानों को आने की इजाजत दी गई है आरटी पीसीआर की रिपोर्ट जरूरी होगी। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को भी 72 घंटे पहले की rt-pcr रिपोर्ट लेकर आनी होगी। रजिस्ट्रेशन कराना होगा शव यात्रा में भी 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी गई है ।
फिलहाल आर्थिक राजनीतिक सामाजिक जनसभाओं और रैलियों पर पाबंदी बरकरार रहेगी । सरकार ने 18 साल की ऊपर छात्रों के कोचिंग संस्थानों को खोला जा सकता है मगर 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ कोचिंग सेंटर में पढ़ाई हो सकेगी।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि जिस तरह से कोविड 19 के मरीजों की तादाद घट रही है। ऐसे में सरकार लगातार छूट देती जा रही है। उनका कहना है कि मरीजों की संख्या और कम होने पर इजाजत को बढ़ा दिया जाएगा।
फिलहाल देहरादून ,पौड़ी, उधम सिंह नगर ,नैनीताल जैसे जिलों में आने जाने के लिए को भी कोविड की जाँच जरूरी रहेगी
सरकार का मानना है कि जिस तरह से कोविड-19 के मरीजों की तादाद घट रही है आने वाले दिनों साप्ताहिक बंदी में भी रियायत दी गई है जिन इलाकों में जिस दिन साप्ताहिक बंदी होती थी। अब उन इलाकों में उसी दिन कर्फ्यू रहेगा। सामान्य तौर से कामकाज हो सकेगा जरा हमें याद कर रही है तुम ब हो