2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सपा ने कसी कमर, जनाधार बढ़ाने पर शुरू हुआ विचार मंथन

2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सपा ने कसी कमर, जनाधार बढ़ाने पर शुरू हुआ विचार मंथन
वकील अहमद गाजीपुर
बुनकर नगरी बहादुरगंज में नगर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक अहम मीटिंग का आयोजन हाजी रशीद अहमद के आवास पर किया । जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव एवं नगर पंचायत चुनाव को लेकर बहादुरगंज में समाजवादी पार्टी के अपना वोट बैंक बढ़ाने और और पुराने तथा बिछड़े हुए नाराज साथियों के फिर पार्टी में जोड़ने पर चर्चा हुई।
नगर पंचायत बहादुरगंज के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता काफी सक्रिय भूमिका में नजर आ रहेहैं। बैठक आयोजित की गई थी जिसमें नगर के अंदर पार्टी के लोग तथा पदाधिकारी और संगठन के लोग लगातार बैठ कर कर पार्टी के जनाधार को बहादुरगंज में मजबूत करने की कवायद की जा रही है।
समाजवादी पार्टी की बूथ कमेटी की एक मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें में बूथ लेवल कमेटी को सक्रिय करने और ईमानदार व कर्मठ साथियों को बूथ कमेटियों के साथ जोड़ने पर विचार किया गया।
और कस्बे के हर बूथ पर वोट बढ़ाने के कार्य पर विचार किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष अख्तर हुसैन उर्फ़ बाबू ने ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी पूरे प्रदेश में और अपने कस्बे में पार्टी का जनाधार बढ़ने के लिए अभी से जुटना होगा पार्टी प्रदर्शन करेगी और इसके लिए हम सबको अभी से मेहनत करने की जरूरत है। 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लामबंद हो रहे हैं कार्यकर्ताओं के सामने करो या मरो की स्थिति है क्योंकि जिस तरह से सत्ताधारी भाजपा एक-एक करके योजनाओं को चला रही है ऐसे में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आम लोगों तक पहुंचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
बैठक में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष अख्तर हुसैन , व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विशाल मद्धेशिया, पिछड़ा वर्ग के प्रकोष्ठ अध्यक्ष भीम साहनी, मीडिया प्रभारी मोहम्मद रिजवान ,लोहिया वाहिनी अध्यक्ष फ़ैज़ानुल्लाह, सनाउल्लाह खान सोनू, सद्दाम खान, खालिद महमूद ,शमीम अख्तर ,एजाज अहमद ,इनामुल्लाह अंसारी , सुधीर साहनी , रमेश कुशवाहा, लाला साहनी, हाजी अब्दुल रशीद, मोहम्मद हंजला, अबुलैश खान , समेत अन्य बूथ कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।