Uttrakhand कांवड़ व चारधाम को लेकर CM पुष्कर धामी आज करेंगे मीटिंग

Uttrakhand कांवड़ व चारधाम को लेकर CM पुष्कर धामी आज करेंगे मीटिंग
By निरंजन सिंह
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांवड़ और चार धाम को लेकर आज अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे । सचिवालय में शाम 4:00 बजे मीटिंग होगी। जिसमें पर्यटन सचिव के साथ डीजीपी अशोक कुमार डीजी स्वास्थ्य के अलावा कई विभागों के सीनियर अधिकारी भी शामिल होंगे ।
प्रदेश सरकार चार धाम यात्रा और कांवड़ मेले को लेकर आज विचार मंथन करेगी जिसमें प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।। बताया जा रहा है कि सरकार चार धाम यात्रा को लेकर शिद्दत के साथ में काम कर रही है। यात्रा को पटरी पर कैसे लाया जा सकता है क्या कदम उठाए जा सकते हैं सरकार को क्या क्या जरूरत कदम उठयाया जा सकता हैं । इन तमाम बिंदुओं पर गंभीरता के साथ विचार मंथन किया जाएगा
फिलहाल सबसे बड़ी बात यही है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम और कांवड़ मेले को लेकर बैठक बुलाई है उसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पहले ही कांवड़ मेले के आयोजन पर रोक लगा दी थी। इधर हाल में कांवड़ मेले की सुरक्षा और तमाम विन्दुओं पर चर्चा हुई।
कोविड-19 को लेकर प्रदेश सरकार गंभीरता के साथ काम कर रही है आज की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है क्योंकि कावड़ मेला 23 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रस्तावित है मगर मेले पर पहले ही उत्तराखंड सरकार रोक लगा चुकी है कि मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा ।
इसके मद्देनजर हाल में डीजीपी अशोक कुमार ने एक महत्वपूर्ण बैठक की थी जिसमें कई राज्यों के पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए थे उन्होंने अधिकारियों के साथ जो मीटिंग की थी उसमें यह फैसला लिया गया था कि कांवड़ मेले में श्रद्धालु नहीं आएंगे अगर गंगाजल की जरूरत पड़ती है तो वे अपने थाने से एक टैंक को भेजकर गंगाजल ले जा सकते है।
गंगाजल भरवाने में उत्तराखंड पुलिस भी मदद करेगी फिलहाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मीटिंग करने जा रहे है जिसमें कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हो सकती है।