Uttrakhand आओ मुख्यमंत्री से मिले, CM पुष्कर सिंह धामी से मिलना हुआ आसान

आओ मुख्यमंत्री से मिले, CM पुष्कर सिंह धामी से मिलना हुआ आसान
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता दर्शन हाल में आम लोगों से मुलाकात की। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से आए लोगों की मुख्यमंत्री ने जन समस्याएं सुनी।। सड़क ,बिजली ,पानी जल, जमीन से जुड़ी समस्याओं को मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द निदान करने के निर्देश दिए ।
जनता दर्शन हाल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि अधिकारियों को आम लोगों की समस्याओं को सुनने के निर्देश दिए गए हैं ।गंभीरता के साथ आम लोगों की समस्याओं का निदान किया जाए । प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से आए लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
फरियादियों का कहना है कि जितनी सादगी और शालीनता के साथ मुख्यमंत्री ने उनकी बातें सुनी है ऐसा लगा जैसे घर के मुखिया से बात की हो । उनका कहना है कि सीएम धामी बहुत ही नेक दिल के इंसान है। हर किसी की बात को सुना और समस्याओं के निदान के निर्देश दिए ।
फरियादियों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने बहुत सारे फरियादियों की समस्याओं का तत्काल निदान भी किया अधिकारियों को फोन भी किए।
साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए कि आम लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द और प्राथमिकता के आधार पर निदान होना चाहिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सरकार आम लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर है अगर किसी तरह से कोई शिकायत किसी अधिकारी के बारे में आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उनका कहना है कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आम लोगों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर करे
जिस तरह से उन्होंने आज आम लोगों की समस्याओं का विधान किया है उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में आम लोग इसी तरह से मुख्यमंत्री से मिलते रहेंगे और उनकी समस्याओं का निदान भी होता रहेगा