पीएम मोदी ने किया फोन ,कल्याण सिंह का जाना हाल,

पीएम मोदी ने किया फोन ,कल्याण सिंह का जाना हाल,
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का हाल जानने के लिए फोन किया। कल्याण सिंह के परिजनों को फोन करके हालचाल जाना ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि करोड़ों लोग कल्याण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।
लगातार उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना भी कर रहे है प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि उन्होंने भी उनके स्वास्थ्य को लेकर बाकी चिन्तित हैं डॉक्टर से भी जानकारी ली है ।आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को 4 जुलाई को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया था लगातार उनका डॉक्टर इलाज कर रहे है । कल्याण सिंह के अस्वस्थ होने पर उन्हें पहले राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया गया था बाद में उन्हें एसजीपीजीआई की भर्ती कराया गया ।
आपको बता दें कि 8 जुलाई को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हॉस्पिटल में उसे मुलाकात की थी । उनका हाल जाना था दोनों ने डॉक्टर से भी बात की थी और उनके स्वस्थ होने की कामना की थी। फिलहाल संजय गांधी पीजीआई के डायरेक्टर डॉक्टर आरके धीमान का कहना है कि हॉस्पिटल के डॉक्टर की एक टीम उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रही है । बेहतर इलाज किया जा रहा है उनके स्वास्थ्य में पिछले 24 घंटे में काफी सुधार भी आया है।
आपको बता दें कि कल्याण सिंह भाजपा के ब्रांड के नेता पर जाना जाता है। 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या बाबरी मस्जिद कांड के बाद उनकी सरकार को बर्खास्त कर दिया गया था। कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए बोर्ड परीक्षा के दौरान बहुत कढ़ाई की थी जिसकी चर्चा आज तक रही है नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाया था ।