मुंबई में सेक्स वर्कर की लगी लाइन, आख़िर क्यूं ?

मुंबई में सेक्स वर्कर की लगी लाइन, आख़िर क्यूं ?
ब्यूरो रिपोर्ट
मुंबई में सेक्स वर्कर की लंबी लाइन लगी बीएमसी ने कैंप लगाया। मुंबई मुंसिपल कारपोरेशन ने एक बड़े कैंप का आयोजन किया। जिसमें सेक्स वर्कर्स को बुलाया गया। सेक्स वर्कर्स ने लाइन में खड़े होकर के अपने बारी का इंतजार किया। और एक-एक करके सेक्स वर्कर को वैक्सीन लगाई गई।
मुंबई कारपोरेशन ने पहली बार सेक्स वर्कर्स के लिए कैंप लगाया। कारपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि अभी सार्वजनिक तौर पर कैंप का आयोजन किया जा रहा था । ऐसे में सेक्स वर्कर्स के लिए कैप लगाया गया।
केंद्र और राज्य सरकार ने सभी लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की अपील की है । मुंबई मुंसिपल कारपोरेशन ने एक कदम उठाते हुए सेक्स वर्कर्स के लिए कैंप लगाया जिसमें तकरीबन अलग-अलग इलाके के 5000 सेक्स वर्कर को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।
अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाली सेक्स वर्कर्स के लिए स्पेशल कैंप का इंतजाम किया गया। फिलहाल महाराष्ट्र ,केरला, तमिलनाडु ,राजस्थान जैसे राज्यों में कोविड-19 के मरीजों की तादाद लगातार घट रही है । मगर उनके स्वास्थ्य को देखते हुए वैक्सीन लगाने का युद्ध स्तर पर काम चल रहा है ।
ऐसे में मुंबई कारपोरेशन ने पहली बार कैंप का आयोजन किया जिसमें सेक्स वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई
एएनआई न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक सेक्स वर्कर को कोविड-19 की गाइडलाइंस के बारे में भी जानकारी दी गई । फिलहाल सरकार का बेहतर इंतजाम रहा जिससे सेक्स वर्कर्स को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई। उन्हें बताया गया कि दूसरी वैक्सीन की डोज कब लगानी है और किस तरह से कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करना हैं।
प्रदेश सरकार आम लोगों की सेहत को लेकर जरूरी कदम उठा रही है ऐसे में महाराष्ट्र सरकार के निर्देश पर मुंसिपल कारपोरेशन में कैंप लगाने का प्लान तैयार किया । पूरी मुंबई में 5000 सेक्स वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।