महंगाई बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी आज सीएम आवास करेगी कूच

महंगाई बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी आज सीएम आवास करेगी कूच
ब्यूरो रिपोर्ट
महंगाई ,बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी आज धरना प्रदर्शन करेगी ।।कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री आवास कूच करने का ऐलान किया है । महंगाई, बेरोजगारी ,किसान बदहाली, कोविड 19 टेस्टिंग कथित घोटाला जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मुखर हो रहे हैं।
आज मुख्यमंत्री आवास कूच करने का ऐलान किया है कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि भाजपा सरकार महंगाई ,बेरोजगारी पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित साबित हो रही है ।
जिसकी वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । उनका कहना है कि खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ रही आप लोग परेशान हो रहे है कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सरकार को तत्काल महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाना चाहिए ।
पार्टी का कहना है कि कोविड के दौर में भारी संख्या में लोगों ने अपने रोजगार को खोया है युवा भारी संख्या मेंबेरोजगार हुए है ऐसे में सरकार को रोजगार के लिए कदम उठाना चाहिए जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके।
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि किसान परेशान हैं उसकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है किसानों की बदहाली के लिए भाजपा जिम्मेदार है । कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग की है कि सरकार को किसानों केे लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए ।
पार्टी ने कार्यकर्ताओं से अपील की है आज के कूच में कार्यकर्ता शिरकत करें।कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से एकत्रित होकर कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवाज कूच करेंगे ।कांग्रेस पार्टी का कूच शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है जिस तरह से कांग्रेस पार्टी अभी नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर पाई है पिछले 15 दिनों से नेता प्रतिपक्ष के चुनाव का मामला केंद्रीय नेतृत्व के पास पड़ा है ।