कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह गिरफ्तार, आखिर क्यूं

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह गिरफ्तार, आखिर क्यूं
ब्यूरो रिपोर्ट
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता महंगाई, बेरोजगारी, किसान बदहाली, कोरोना टेस्टिंग के साथ कई मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया।
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हाथीबड़कला पुलिस चौकी के पास बैरिकेडिंग को पार करके मुख्यमंत्री आवास जाना चाह रहे थे पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी के साथ प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया ।बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के दौरान उन्हें वह चोटिल भी हो गए ।
फिलहाल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का कहना है कि जिस तरह से प्रदेश सरकार काम कर रही है ऐसे में प्रदेश का किसान, युवा, व्यापारी सभी परेशान हैं सरकार को युवाओं के लिए विशेष नीति बनानी चाहिए। क्योंकि कोविड-19 भारी संख्या में युवा बेरोजगार हुए हैं । और उनका कारोबार भी बंद हुआ है ऐसे में सरकार को प्रदेश की युवाओं के लिए रोजगार की योजना बनानी चाहिए।जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकार जिस तरह से काम कर रही है ऐसे में किसानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उनका कहना है कि किसानों की आवाज को सरकार बंद करना चाहती है और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है उनका कहना है कि महंगाई भी आसमान छू रही है रोजमर्रा के सामानों की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है आखिर सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए क्यों नहीं ठोस कदम उठा रही है कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आक्रोश जताया है उनका कहना है कि सरकार विपक्ष की आवाज को बंद करना चाहती है।