हरीश रावत ने सीएम केजरीवाल को दी नसीहत, उत्तराखंड में नहीं चाहिए दिल्ली मॉडल

हरीश रावत ने सीएम केजरीवाल को दी नसीहत, उत्तराखंड में नहीं चाहिए दिल्ली मॉडल
By दीपक नारंग
सीएम अरविंद केजरीवाल 11 जुलाई को देहरादून आएंगे ।जिसको लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है ।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्हें नसीहत दी है कि उत्तराखंड में दिल्ली मॉडल की जरूरत नहीं है उत्तराखंड में उत्तराखंड मॉडल की जरूरत है । यहां बिजली पानी की वैसी समस्या नहीं है जिस तरह से दिल्ली में होती है। दिल्ली के कुछ खास इलाके के लोग पानी के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम करते हैं।
फिलहाल उत्तराखंड में ऐसी स्थिति नहीं है उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली मॉडल अपने पास रखना चाहिए क्योंकि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान दिल्लीवासियों को ऑक्सीजन, बेड, हॉस्पिटल ,दवा के लिए किस तरह से भटकना पड़ा है यह जगजाहिर है ऐसे में दिल्ली मॉडल को उत्तराखंड में रखने की कोई जरूरत नहीं है ।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है उनका कहना है कि गुजरात मॉडल से पूरा देश जूझ रहा है उत्तराखंड में एक और मॉडल की जरूरत नहीं है ।
उत्तराखंड के लोग उत्तराखंड के मॉडल से ही काम करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा है । उनका कहना है कि यहां की सरकार काम नहीं कर पा रही है फिलहाल जिस तरह से 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ाई है उसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच भी कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं ।
अरविंद केजरीवाल 11 जुलाई को देहरादून पहुंच कर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और दिल्ली मॉडल को सामने प्रदेश वासियों के सामने रखेंगे। ऐसे में देखना होगा कि दिल्ली मॉडल को लेकर किस तरह का रिएक्शन देखने को मिलता है क्योंकि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी भी जोर शोर से तैयारी कर रही है जबकि सत्ताधारी भाजपा 60 सीटों को जीतने का दावा कर रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी भी प्रदेश में एक तीसरी ताकत के तौर पर उभरने की एलान कर चुकी है । जबकि सपा ,बसपा यूकेडी और अन्य क्षेत्रीय दल एक मंच पर आकर चुनाव लड़ने की कवायद कर रहे हैं।