घर बैठे देखें, मसूरी का दिलकश नजारा, केंपटी फॉल में सैलानी कर रहे मस्ती

घर बैठे देखें, मसूरी का दिलकश नजारा, केंपटी फॉल में सैलानी कर रहे मस्ती
ब्यूरो रिपोर्ट
कोविड-19 के नियमों में मिली छूट का सबसे ज्यादा फायदा सैलानी उठा रहे हैं। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा राजस्थान जैसे राज्यों से भारी तादाद में सैलानी पहाड़ों की रानी मसूरी, सरोवर नगरी नैनीताल ,फूलों की घाटी चमोली ,चोपता जिसे उत्तराखंड का स्विट्जरलैंड कहा जाता है उत्तरकाशी का हर्षिल, रानीखेत, मुंसियारी जहां से हिमालय साफ नजर आता है जैसे पर्यटक स्थलों पर भारी तादाद में सैलानी पहुंच रहे हैं।
मसूरी में आने वाले सैलानियों की कुथालगेट पर चेकिंग की जा रही है rt-pcr रिपोर्ट, होटल की बुकिंग के दस्तावेज देखे जा रहे हैं मसूरी में भी प्रशासन पूरी चौकसी बरत रहा है ।
केंपटी फॉल में आने वाले सैलानियों की लाइन लगी है स्नान करने के लिए बड़ी-बड़ी कतारों में छोटे बच्चों के साथ सैलानी खड़े देखे जा सकते हैं । 50-50 सैलानियों के ग्रुप को स्नान करने की इजाजत दी गई है। 30 मिनट पूल में नहाने की अनुमति है इसके बाद पुलिस प्रशासन हूटर बजाता है सभी सैलानियों को पुल से बाहर निकलना पड़ता है । फिर दूसरे सैलानियों के ग्रुप को नहाने की इजाजत होती है इस तरह से दिन भर सिलसिला चलता रहता है ।
अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात किया गया है टिहरी एस पी पी रेणुका देवी ने पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सैलानियों की तादाद बढ़ने पर टोकन सिस्टम भी लागू किया जा सकता है।
सरोवर नगरी नैनीताल में भी लगातार सैलानियों के आने का सिलसिला चल रहा है जिला प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है सैलानियों के आरटी पीसीआर की जांच की जा रही है ।
फूलों की घाटी चमोली में है जहां हर साल भारी संख्या में सैलानी आते हैं नैसर्गिक खूबसूरती देखने का यह सबसे रमणीय स्थल में से एक है यहां प्राकृतिक खूबसूरती के साथ पर्वत के शिखरों का संगम देखने को मिल सकता है। यहां भी भारी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं
फिलहाल अगर आप पर्यटक स्थल पर घूमना चाहते हैं तो आप की हिफाजत आपके हाथ में है। rt-pcr की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। उत्तराखंड आने के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं । जिस होटल में रुकना है वहां का बुकिंग की कॉपी भी पास रखें ।।आपकी सावधानी दूसरों को भी सुरक्षित रह सकती हैं।