स्वास्थ्य निदेशालय में प्रशिक्षित एएनएम ने किया जोरदार प्रदर्शन, भर्ती की उठाई मांग

स्वास्थ्य निदेशालय में प्रशिक्षित एएनएम ने किया जोरदार प्रदर्शन, भर्ती की उठाई मांग
By दीपक नारंग
प्रशिक्षित एएनएम ने भर्ती की मांग को लेकर स्वास्थ्य महानिदेशालय के परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया । इस प्रदर्शन में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से आई प्रशिक्षित एएनएम ने हिस्सा लियाएएनएम ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की इस मौके पर उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द भर्ती शुरू करने की मांग की ।
उनका कहना है कि प्रशिक्षित एएनएम ने सरकार से लगातार भर्ती शुरू करने की मांग कर रही है जिसको लेकर हाल में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की थी।स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से भी मिल चुकी है ।
उनका कहना है कि 1 सूत्रीय मांग को लेकर बे धरना प्रदर्शन कर रही है। उनका कहना है कि जिस तरह से सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया है उससे हुए शांत बैठने वाली नहीं है ।उनका कहना है कि अगर जल्द उनकी मांगों के बारे में विचार नहीं किया गया तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगी।प्रशिक्षित एएनएम ने सरकार से जल्द भारती को शुरू करने की मांग की है।
उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में तकरीबन 1000 खाली चल रहे है। जिस पर सरकार को जल्द से जल्द भर्ती करनी चाहि। फिलहाल जिस तरह से उन्होंने धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है । ऐसे में देखना होगा स्वास्थ्य विभाग क्या कदम उठाता है ?
पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर रूप से चलाने में उनकी बहुत सशक्त भूमिका है । सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में अपना योगदान देती है उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थिति का राज्य है। ऐसे में एएनएम की भूमिका को दरकिनार नहीं किया जा सकता है क्योंकि सभी सरकारें पर्वतीय क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाई हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि प्रशिक्षित एएनएम की भर्ती होने पर स्वास्थ्य विभाग के कार्यो में तेजी आएंगी