Uttrakhand नर्सेज के 1850 पदों पर सिर्फ, 50 दिन में होगी भर्ती _धनसिंह रावत

Uttrakhand नर्सेज के 1850 पदों पर सिर्फ, 50 दिन में होगी भर्ती _धनसिंह रावत
By दीपक नारंग
उत्तराखंड सरकार 1850 पदों पर 50 दिन में भर्ती करने का ऐलान किया है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि एनएचएम के1850 नर्सेज के पदों पर 50 दिन में भर्ती की जाएगी ।
अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि भर्ती की प्रक्रिया को तत्काल शुरू किया जाए। उनका कहना है कि इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार और प्राप्त होगा। साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर होंगी। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है ।
उनका कहना है कि एनएचएम में खाली पदों की समीक्षा की गई है। आने वाले दिनों में कई और महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती होगी।
एनएचएम की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में कुल 600 स्वास्थ्य कैंप लगाए । इसके मद्देनजर उन्होंने 7210 ग्राम पंचायतों की में ग्राम स्वास्थ्य समिति के गठन का भी ऐलान किया है। ग्राम स्वास्थ्य समिति स्वास्थ्य स्वास्थ्य सेवा को लेकर सरकार को सुझाव भेजेगी। उनका कहना है कि हर 15 दिन पर ग्राम समितियां बैठक करेंगी।
ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में चर्चा करेंगे। उनका कहना है कि प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों को भी 1 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा । उन्हें उनसे भी स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में सुझाव मांगे जाएंगे ।
इसी तरह से नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत के सदस्यों को अभी 1 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी । मीडिया कर्मियों को भी 1 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी और उनसे भी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हासिल की जाएगी । स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से तैयार है।