कैबिनेट की बैठक के पहले प्रशिक्षित डीएलएड बेरोजगारों ने सचिवालय के मुख्य गेट पर किया विरोध प्रदर्शन

कैबिनेट की बैठक के पहले प्रशिक्षित डीएलएड बेरोजगारों ने सचिवालय के मुख्य गेट पर किया विरोध प्रदर्शन
ब्यूरो रिपोर्ट
सचिवालय में कैबिनेट की बैठक शुरू होने के पहले डायट D.L.Ed प्रशिक्षित बेरोजगारों ने विरोध प्रदर्शन किया । मुख्य गेट पर पहुंचकर बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया । सचिवालय के मुख्य गेट पर पहुंचे बेरोजगारों का कहना है कि पिछले 2 साल से प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती नहीं हो रही है।
और ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की। उनका कहना है कि पिछले काफी समय से भर्ती प्रक्रिया नहीं चल रही है। जिसकी वजह से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
उनका कहना है कि कैबिनेट की बैठक हो रही है युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बेरोजगार उम्मीद करते हैं कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा ।
आपको बता दें कि सरकार ने भी प्रदेश में 24000 सरकारी खाली चल रहे पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है। सरकार का कहना है कि दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। सरकार का कहना है कि युवाओं को रोजगार देने के लिए भी स्किल डेवलपमेंट योजना का विस्तार किया जा रहा है।
मगर जिस तरह से प्रशिक्षित बेरोजगार भर्ती शुरू करने की शुरू करने की मांग रहे है ऐसे में देखना होगा कि आखिर सरकार कब भर्ती प्रक्रिया को शुरू करती हैंं।
उनका का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया ना होने की वजह से काफी युवा ओवर एज हो रहे हैं साथ में उन्हें कोई दूसरा रोजगार भी नहीं मिल पा रहा । सरकार को जल्द ही भर्ती प्रक्रिया को शुरू करना चाहिए । क्योंकि प्रशिक्षित बेरोजगारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
प्रशिक्षण लेने के देने के बाद भी रोजगार नहीं मिल पा रहा ऐसे में सरकार को उनकी मांग के बारे में गंभीरता के साथ विचार करना चाहिए । जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को शुरू करना चाहिए ।
युवाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है उनका कहना है कि वह युवा मुख्यमंत्री हैं उनसे उम्मीद है कि वह युवाओं के पक्ष में फैसला करेंगे।