कैबिनेट की बैठक में 501 पदों पर भर्ती की लगी मुहर ,परिवहन निगम के कर्मचारियों का आया प्रस्ताव

कैबिनेट की बैठक में 501 पदों पर भर्ती की लगी मुहर ,परिवहन निगम के कर्मचारियों का आया प्रस्ताव,
ब्यूरो रिपोर्ट
आज की कैबिनेट की बैठक में कुल 11 प्रस्ताव पर चर्चा हुई है जिसमें से 8 प्रस्ताव पर मुहर लगी है वन विभाग के मामले में एक उपसमिति का गठन किया गया है। अभी तक संविदा पर तैनात कर्मचारियों के मसले को लेकर आम सहमति नहीं बन पाई थी।
राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के कार्यालयों के निर्माण के लिए शिथिलता प्रदान की जाएगी । खाद रसद विभाग ने फिलहाल बीपीएल और एपीएल में राहत देने का फैसला किया है। कोविड-19 की वजह से जो परीक्षा में शामिल नहीं हो सके और जिनकी आयु अधिक हो गई । उन्हें 1 साल की छूट दी गई है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुए महत्वपूर्ण फैसला किया गया है ।
प्रदेश के युवाओं को बड़ी राहत दी है अभी तक ऐसी परीक्षाएं जो नहीं हो पाई है और अभ्यर्थी की आयु अधिक हो गई है उन्हें 1 साल की छूट दी गई है । राज्य सरकार ने प्रदेश के युवाओं के हित में बड़ा फैसला किया है। यह छूट 30 जून 2022 तक लागू होगी।
परिवहन निगम के कर्मचारियों के वेतन के संबंध में आज कैबिनेट में फैसला आया है कर्मचारियों को वेतन देने के मसले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया गया है मुख्यमंत्री इसके लिए फैसला करेंगे। कर्मचारियों को पूरा वेतन दिया जाएगा या नहीं कर्मचारियों को एकमुश्त पिछले 4 महीने का वेतन मिलेगा या नहीं यह सब फैसला अब मुख्यमंत्री करेंगे इसमें परिवहन मंत्री भी शामिल रहेंगे।
तीन मेडिकल कॉलेज में 501 पदों पर भर्ती होगी आज की कैबिनेट में महत्वपूर्ण फैसला किया गया है रेशम के किसानों की जमीन को वापस लेने का मंत्रिमंडल ने फैसला किया है। 14 एकड़ जमीन को फिलहाल वापस लिया जाएगा पहले कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया था कि जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। लेकिन अब इस जमीन को वापस कर दिया गया है। तीन मामलों में समिति उप समिति का गठन किया गया है 8 मामलों में कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई है । फिलहाल युवाओं पुलिस जवानों और महिलाओं के लिए आज कोई प्रस्ताव नहीं आया है। गन्ना किसानों के मसले पर भी कैबिनेट ने पूरी मोहर लगाई है