प्रशिक्षत एएनएम से मिले सचिव स्वास्थ्य ,ना मिलने पर होगा आंदोलन

प्रशिक्षत एएनएम से मिले सचिव स्वास्थ्य ,ना मिलने पर होगा आंदोलन
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रशिक्षित के ल एएनएम ने सचिव स्वास्थ्य को मिलने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि 15 जुलाई को एएनएम का एक शिष्टमंडल सचिव स्वास्थ्य से मिलना चाहता है क्योंकि 12 जुलाई से ए एन एम स्वास्थ्य निदेशालय के परिसर में आंदोलन कर रही हैं। मगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
सीनियारिटी के आधार पर भर्ती की मांग को लेकर प्रशिक्षित एएनएम आंदोलन कर रही है उनका कहना है कि 3 दिनों से लगातार आंदोलन चल रहा है मगर अभी तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है ।ऐसे में उन्होंने सचिव स्वास्थ्य से मिलने का समय मांगा है पूरे मसले पर वे सचिव स्वास्थ्य से वार्ता करना चाहती हैं ।
उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में खाली चल रहे पदों पर एएनएम की भर्ती होनी चाहिए जिससे उन्हें भी सेवा करने का मौका मिल सके। मगर हैरानी की बात है अधिकारियों की लापरवाही की वजह से भर्ती की प्रक्रिया लंबित है।
सेवा नियमावली व अन्य मांगों का हवाला देकर अधिकारी भर्ती से कन्नी काट रहे हैं ए एन एम के अध्यक्ष का कहना है अगर सचिव स्वास्थ्य ने 15 जुलाई को ए एन एम के शिष्टमंडल से मिलना मुनासिब नहीं समझा तो 16 जुलाई को सचिवालय कूच किया जाएगा और 17 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा
उनका कहना है जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में ए एन एम के खाली पदों पर प्रशिक्षित एएनएम की भर्ती होनी चाहिए। जिसकी वह काफी समय से मांग कर रही है ।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खाली चल रहे पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू किया जाए पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया का संचालन किया जाएगा।