पीएम मोदी ने बनारस को दी डेढ़ हजार करोड़ की सौगात ,जापान को बताया परममित्र

पीएम मोदी ने बनारस को दी 1500 हजार करोड़ की सौगात जापान को बताया परम मित्र
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस का दौरा किया इस मौके पर उन्होंने बनारस को डेढ़ हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी ।नप्रधानमंत्री ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का शुभारंभ किया । जापान की सरकार के सहयोग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर को बनाया गया है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे ।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बनारस के विकास को लेकर काम किया जा रहा है लगातार बनारस के विकास की योजनाएं बनाई जा रही हैं। कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान भी बनारस में एक अनुशासित शहर का परिचय दिया और बनारस कोविड-19 की दूसरी लहर को मात देने में कामयाब रहा ।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बनारस के विकास में जापान की सरकार के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और जापान के लोगों को भारत वासियों के लिए परम मित्र बताया ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस विश्वविद्यालय में 100 बेड के चाइल्ड हेल्थ विंग का शुभारंभ किया। इस मौके पर बनारस विश्वविद्यालय के वीसी के साथ कई प्रोफेसर भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा के उत्तर प्रदेश में 550 ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहा है। बनारस में 14 नए प्लांट का उन्होंने शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री ने पीएम सीएम योगी की भी पीठ थपथपाई उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में लगातार मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ रही है और मेडिकल के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उनका कहना है कि बनारस के विकास को लेकर 10 हजार करोड़ रुपए की योजना अभी तक तैयार की गई है।
जिसके जरिए बनारस का विकास किया जा रहा है यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 के दौरान भी विकास की योजनाओं की समीक्षा करती रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस को विश्व पटल पर पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है।