Big breaking Kanvad updates कांवड़ मेला को लेकर केंद्र सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, जलाभिषेक के लिए मिले गंगाजल

Big breaking Kanvad updates कांवड़ मेला को लेकर केंद्र सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, जलाभिषेक के लिए मिले गंगाजल
ब्यूरो रिपोर्ट
कांवड़ मेले को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। जिसमें कांवड़ियों कोजलाभिषेक के लिए गंगाजल उपलब्ध कराने की बात कही गई है ।
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल केंद्र सरकार के हलफनामे में प्रमुख तौर से तीन बातों का जिक्र किया गया है पहली बात केंद्र सरकार चाहती है कि कांवडियों को शिव मंदिर के पास ही गंगाजल उपलब्ध कराया जाए ।
टैंकर के जरिए गंगाजल उपलब्ध कराने की बात कही गई है केंद्र सरकार ने एक निर्धारित स्थान पर कोविड-19 की गाइडलाइंस के मुताबिक गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए हलफनामा दाखिल किया है।हलफनामे में दूसरी प्रमुख बात का जिक्र किया है कि धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार को जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों कोको गंगा जल उपलब्ध कराना चाहिए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाते हुए कांवडिऐ जलाभिषेक कर सकें।
केंद्र सरकार के हलफनामे में तीसरी प्रमुख बात का जिक्र किया है कि शिव मंदिर में जलाभिषेक के दौरान कोविड 19 की गाइडलाइंस का पालन कराना जरूरी हैं राज्य सरकार को यह सुनिश्चित कराना चाहिए कि किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग के तहत जलाभिषेक किया जा सकता है ।देखना होगा कि केंद्र सरकार के अगले कदम का क्या होगा ?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही कांवड़ मेले को स्थगित कर चुके हैं उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि राज्य सरकार की गाइडलाइंस का पालन करें।कोविड-19 के खतरे को देखते हुए सरकार कांवड़ मेले को स्थगित कर चुकी है।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ मेले कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है ऐसे में उत्तराखंड सरकार बॉर्डर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने का प्लान तैयार कर रही है। कांवड़ मेला 23 जुलाई से शुरू होगा । 9 अगस्त तक चलेगा अब देखना होगा केंद्र सरकार के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ,उत्तराखंड सरकार किस तरह से तालमेल बनाकर श्रद्धालुओं को गंगाजल उपलब्ध कराती है क्योंकि कांवड़ मेले में दिल्ली, पंजाब, यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड के श्रद्धालु आते हैं। 2019 में तकरीबन तीन कांवड़ मेले में जलाभिषेक करने हरिद्वार आए थे।