सड़क की खस्ताहाल हाल दे रही हादसे को दावत, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौन

सड़क की खस्ताहाल हाल दे रही हादसे को दावत, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौन
प्रदीप शुक्ला
धानेपुर : गोंडा
गोंडा उतरौला मुख्यमार्ग के मध्य स्थित कस्बा धानेपुर बाज़ार से करीब एक किलो मीटर पहले पावर हॉउस तिराहे के समीप करीब एक माह से टूटी सड़क हादसे की वजह बनती आ रही है। मगर लोक निर्माण विभाग और जनप्रतिनिधि इस समस्या के प्रति उदासीन बने हुए हैं।
बता दें विगत दिनों बरसात की वजह से सड़क बीचों बीच से धँस गयी थी। शिकायतों के बाद विभागीय अधिकारी गड्ढे में मिट्टी और पत्थर डाल कर खानापूर्ति कर दी।
मार्ग सर्वाधिक व्यस्त होने की वजह से महज कुछ ही दिनों में मिट्टी और पत्थर सब किनारे लग चुके हैं। आलम ये है कि धीरे
धीरे गड्ढे का आकार दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। तिराहे पर रहने वाले दुकानदार सी.पी तिवारी, संदीपन मिश्रा व तेज प्रकाश ने बताया कि गड्ढे से भारी वाहनों के गुजरने पर यहां इतनी भीषण आवाज होती है मानो हादसा हो गया। घर की तक हिल जाते है।
दिन में हो एक दूसरे को देख कर लोग थोड़ी सावधानी बरतते हैं मगर रात में यहां कई बार लोग वाहनों से गिर कर चोटिल हो चुके है। कई बार तो अनियंत्रित वाहन आस पास रहने वालों को क्षति भी पहुंचा चुके है।
लोक निर्माण विभाग की लापरवाही किसी की जान पर भारी पड़ सकती है स्थानीय लोग दुकानदार लगातार पीडब्ल्यूडी और जनप्रतिनिधियों से सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं ।
जिस तरह से सड़क निर्माण की अनदेखी हो रही है ऐसे में लोगों के जान का जोखिम बढ़ता जा रहा है बड़ा सवाल इस बात का है कि स्थानीय लोगों के बार-बार मांग करने के बाद भी विभागीय अनदेखी हो रही है । जनप्रतिनिधि भी सड़क के निर्माण को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। जबकि इसी सड़क से कई जनप्रतिनिधियों का आना जाना भी होता है । ऐसे में देखना होगा कि विभागीय अधिकारियों की कुंभकर्णी की नींद कब टूटती है ?