RSS से डरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, तालिबान के सवाल पर भागे इमरान

RSS से डरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, तालिबान के सवाल पर भागे इमरान
ब्यूरो रिपोर्ट
पाक पीएम इमरान खान RSS से डर गए। तालिबान के सवाल पर भाग खड़े हुए हैं इमरान खान उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में मध्य दक्षिण एशिया का सम्मेलन चल रहा है। उस में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं।
जिसमें भारत के विदेश मंत्री जयशंकर भी शिरकत कर रहे हैं।
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान से जब एएनआई न्यूज़ एजेंसी के पत्रकार ने भारत के बारे में यह सवाल पूछा क्या पाकिस्तान के साथ बात और आतंकवाद दोनों एक साथ चल सकता है भारत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से सीधा सवाल पूछ रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा वे काफी समय से इंतजार कर रहे हैं द मगर आर एस एस ऑडियोलॉजी से बात आगे नहीं बढ़ पा रही है।
ए एन आई के पत्रकार ने जब यह सवाल पूछा कि आखिर क्या तालिबान पाकिस्तान पर नियंत्रण कर रहा है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भड़क गए और बिना सवाल का जवाब दिए आगे बढ़े। फिलहाल पत्रकार ने दोबारा उनसे सवाल पूछा मगर कोई जवाब नहीं दिए, तनतना के आगे बढ़ गये।
#WATCH पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ANI के सवाल 'क्या बात और आतंकवाद साथ-साथ चल सकते हैं?' का जवाब दिया। बाद में वो इस सवाल से बचते दिखे कि क्या पाकिस्तान तालिबान को नियंत्रित कर रहा है?
इमरान खान ताशकंद, उज्बेकिस्तान में मध्य-दक्षिण एशिया सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। pic.twitter.com/oZc8PcLHxs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2021
फिलहाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जिस तरह का बयान दिया है उससे तो ऐसे लगता है कि जैसे RSS से प्रधानमंत्री इमरान खान डर रहे हैं उन्होंने इशारों में इतना जरूर कहा कि वह भारत का इंतजार कर रहे हैं लेकिन जिस तरह से उनकी बॉडी लैंग्वेज थी उससे तो साफ है कि उन्हें डर सता रहा है और यही वजह है कि वह सवाल का सही जवाब देने की बजाय RSS. का नाम लेकर बचते नजर आए।
दूसरी तरफ तालिबान के जो आज हालात हैं वह किसी से छिपा नहीं है और ऐसे में तालिबान पर भी किसी तरह से बयान देने से पाक प्रधानमंत्री बचते नजर आए। इससे साबित है कि पाकिस्तान की हालत लगातार बदतर होती जा रही है। और आतंकवादी संगठनों का दबाव सरकार में बढ़ गया है।
फिलहाल आपको बता दें कि उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में मध्य दक्षिण एशिया का सम्मेलन चल रहा है उज़्बेकिस्तान राष्ट्रपति शोवकत मीरजियओक मेजबानी कर रहे हैंं। दक्षिण एशिया के देशों के बीच आपसी सहयोग व्यापार निवेश पारस्परिक संबंध शांति के मसले पर चर्चा हो रही है।