अलर्ट प्रदेश में 2 दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान ,जानिए मौसम का मिजाज

अलर्ट प्रदेश में 2 दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान ,जानिए मौसम का मिजाज
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
मौसम विभाग ने प्रदेश के मौसम के मिजाज को लेकर अलर्ट जारी किया है ।मौसम निदेशक विक्रम सिंह का कहना है आज 17 जुलाई को प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों के साथ पर्वतीय क्षेत्रों के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है ।
विक्रम सिंह के मुताबिक आज देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर ,पिथौरागढ़ और चंपावत के कई इलाकों में मध्यम व भारी बारिश हो सकती है। 18 जुलाई को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
जिसमें देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, चमोली ,पौड़ी शामिल है जबकि कुमाऊ के जिलों में नैनीताल ,उधम सिंह नगर ,बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कई स्थानों पर भारी से भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 2 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहेगा। जबकि 19 जुलाई को भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों मे भारी वाहन की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है ।
मौसम निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है कई स्थानों पर भारी से भारी बारिश हो सकती है ऐसे में मैदानी और ऊंचाई वाले इलाकों में कई छोटी नदियां उफान पर आ सकती हैं।
पर्वतीय क्षेत्रों में आने जाने वाले लोगों को मौसम के मिजाज को ध्यान में रखकर आना जाना होगा क्योंकि भारी बारिश की वजह से कई स्थानों पर लैंडस्लाइड का भी खतरा बढ़ सकता है मौसम विभाग का कहना है 20 जुलाई को मौसम के मिजाज में बदलाव आ सकता है ।
मगर हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 18 और 19 जुलाई को मध्यम और भारी बारिश का पूर्वानुमान है । ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
सरकार ने एसडीआरएफ के साथ जिला प्रशासन को भी चौकस रहने के निर्देश दिए हैं। खासतौर से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में एसडीआरएफ के जवानों को भी अलर्ट कर दिया गया है ।
भारी बारिश होने पर अगर कहीं कोई बचाव राहत की जरूरत पड़ती है तो एसडीआरएफ पुलिस प्रशासन की टीम को फौरन भेजा जाएगा इसके मद्देनजर आपदा प्रबंधन टीम को सतर्क कर दिया गया है।