सीएम पुष्कर सिंह धामी आज देंगे बड़ा तोहफा,कई मंत्री रहेंगे मौजूद

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज देंगे जच्चा बच्चा को बड़ा तोहफ़ा
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज प्रदेश की प्रसव उपरांत महिलाओं मातृ और शिशु कन्या को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ करेंगे।
11:30 बजे योजना का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास की जनता दर्शन हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
जिसमें महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य औद्योगिक विकास शामिल हो रहे हैं। प्रसव उपरांत के बाद मातृ और शिशु कन्या के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एक किट दी जाएगी ।
जिसमें नहाने के साबुन से लेकर पौष्टिक आहार भी होगा। कई महीने तक चलने वाले सामान को उपलब्ध कराने का प्लान तैयार किया गया है ।
महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि प्रदेश की ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया जा रहा है जिन्हें यह किट उपलब्ध कराई जाएगी। उनका कहना है कि इससे कुपोषण की परेशानी पर काफी हद तक अंकुश लगेगा।
नवजात के बेहतर शारीरिक विकास में भी फायदा होगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस योजना का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री आवास के जनता दर्शन हाल में कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें महिलाएं भी शामिल होंगी।
महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सर्वांगीण विकास को हमेशा प्राथमिकता देती रही है बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस योजना को शुरू किया जा रहा है ।
प्रदेश के सभी जिलों में महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा उनका कहना है कि आने वाले दिनों में सरकार कई और नई योजनाओं की शुरुआत करेगी।जिससे बच्चों को लाभ मिल सके।
उनका कहना है कि महिलाओं के आर्थिक विकास को लेकर भी सरकार कई योजना चला रही है। जिसमें जीरो फीसदी पर लोन भी दिया जा रहा है महिलाएं अपने मन मुताबिक कारोबार भी कर सकती है । मगर जिस तरह से सरकार ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुरूआत किया है इससे नवजात को लाभ मिलेगा।