जरूर पढ़िए, दंग रह जाएंगे आप, एटीएम से पैसा निकालने के बाद अकाउंट से नहीं कटता था पैसा

जरूर पढ़िए, दंग रह जाएंगे आप, एटीएम से पैसा निकालने के बाद अकाउंट से नहीं कटता था पैसा
By निरंजन सिंह
राजधानी देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी इलाके में एटीएम चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। बदमाश मेंफ़िल्मी अंदाज से एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है ना तो कभी आपने देखा होगा और सुना होगा
राजधानी देहरादून के थाना थाना नेहरू कॉलोनी के एलआईसी बिल्डिंग के एटीएम में पैसे की चोरी की सनसनी वारदात सामने आई है। पृथ्वीराज सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी जुनैद को गिरफ्तार किया है ।
एटीएम में चोरी एटीएम से चोरी का हैरान करने वाला तरीका सामने आया है । जुनेद के पास एक खास किस्म की चिमटी है जिसके जरिए एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
जुनैद सुनसान वाले एटीएम में जाकर पहले 500 रुपये निकाल लेता था एटीएम से ₹500 रुपये ट्रांजैक्शन ट्रे में बाहर आता था उसी दौरान जुनेद एक खास किस्म की चिमटी ट्रांजैक्शन ट्रेन फंसा देता था फिर एटीएम से ₹10000 ट्रांजैक्शन करता था।
दरअसल एटीएम में जहां पैसों की नोट को गिनने का सेंसर होता है वहां पर खास किस्म की कीमती फंसी रहती थी
ऐसे में एटीएम का सेंसर काम नहीं करता था। ₹10000 आसानी से बाहर आ जाते हैं और सेंसर ना चलने की वजह से एटीएम को पता नहीं चलता कि पैसा निकला है या नहीं । चिमटी के जरिए एटीएम की मशीन से ₹10000 बाहर आ जाते थे एटीएम का सेंसर पैसे को अकाउंट से नहीं काट पाता फिलहाल राजधानी देहरादून की पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है जो एटीएम से चोरी करता था
इस तरह से जुनैद शातिराना अंदाज से एटीएम से पैसा निकाल लेता था। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में गंभीरता के साथ काम किया है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी हरियाणा के पलवल जिले का रहने वाला है जबकि दूसरे आरोपी साहिल गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही हैं।