बागेश्वर में फटा बादल ,प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

बागेश्वर में फटा बादल ,प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश प्रदेश में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। पिछले 10 घंटे से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश का सिलसिला चल रहा है। राजधानी देहरादून में देर रात से बारिश का सिलसिला चल रहा है ।
जिससे तराई क्षेत्रों में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
देहरादून ,हरिद्वार ,पौड़ी ,रुद्रप्रयाग ,चमोली और बागेश्वर अल्मोड़ा ,चंपावत ,नैनीताल, उधम सिंह नगर के साथ कई अन्य स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के ऊंचाई इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है। 19 जुलाई को भी मौसम का मिजाज इसी तरह से बना रह सकता है ।
पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लैंडस्लाइड या भारी बारिश से बचा जा सके। मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश होने की वजह से लैंडस्लाइड का भी खतरा बना हुआ है ।मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 24 घंटे तक उत्तराखंड में मौसम का मिजाज इसी तरह से बना रहेगा।
कई स्थानों पर भारी बारिश कई स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है।
बागेश्वर कपकोट इलाके में बादल फटने की घटना सामने आई है मगर किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं एसडीआरएफ पुलिस प्रशासन की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं ।
खासतर से पर्यटक स्थलों पर जहां जलभराव की स्थिति हो सकती है वहां सैलानियों को सतर्क रहने के भी निर्देश दिए गए हैं ।
राजधानी देहरादून के साथ मसूरी, केंपटी फॉल के साथ अन्य स्थानों पर सैलानियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं फिलहाल मौसम का मिजाज 24 घंटे तक इसी तरह से रह सकता है मौसम विभाग ने आम लोगों से भी सतर्क रहने का अपील की हैं।