UP 2022 el3lection के लिए बसपा ने खेला ब्राह्मण कार्ड, मायावती की अपील ब्राह्मण 2007 की तर्ज पर दें साथ

UP 2022 el3lection के लिए बसपा ने खेला ब्राह्मण कार्ड, मायावती की अपील ब्राह्मण 2007 की तर्ज पर दें साथ
डॉ प्रियंका पांडेय
2022 के विधानसभा के चुनाव को लेकर बसपा ने ब्राह्मण कार्ड खेला है। 2007 की तर्ज पर मायावती Mayawati ने ब्राह्मणों से बसपा का साथ देने की अपील की है । बसपा सुप्रीमो मायावती Mayawati ने एक कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि 2007 में प्रदेश के ब्राह्मणों ने बसपा का साथ दिया था। बसपा की सरकार बनाई थी। बसपा BSP सरकार ने ब्राह्मणों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया था।
अपने मान सम्मान और इज्जत के लिए ब्राह्मणों को अब बसपा का एक बार फिर से साथ देना चाहिए । उन्होंने कहा कि भाजपा के बहकावे में ना आये उन्होंने अपील की है ।उनका कहना है कि भाजपा को वोट देकर ब्राह्मण आज पछता रहें हैं
उनका कहना है कि ब्राह्मणों का पूरा हित रखा जाएगा 2007 की सोशल इंजीनियरिंग को लेकर बसपा BSP ने एक बार फिर काम करना शुरू कर दिया है
2007 की तर्ज पर 2022 का चुनाव लड़ेंगी बसपा
बसपा 23 जुलाई से 29 जुलाई तक 6 बड़े जिलों में बसपा ब्राह्मणों का सम्मेलन करने जा रही है। 23 जुलाई को अयोध्या में पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में ब्राह्मण सम्मेलन किया। ब्राह्मण सम्मेलन की जिम्मेदारी बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को दी गई है।
आपको बता दें कि 2007 के विधानसभा चुनाव में बसपा को 403 विधानसभा सीटों में से 206 सीट हासिल हुई थी सोशल इंजीनियरिंग के तहत बसपा ने सरकार बनाई थी ।
2012 के बाद लगातार बसपा का ग्राफ गिरता जा रहा है ऐसे में मायावती एक बार फिर 2007 की सोशल इंजीनियरिंग social engineering के जरिए 2022 के विधानसभा चुनाव को जीतने की प्लानिंग कर रही है।
फिलहाल देखना होगा कि मायावती की सोशल इंजीनियरिंग 2022 के विधानसभा चुनाव में कितनी कामयाब होती है क्योंकि मायावती के 2007 की सरकार में जिस तरह से पार्क बनवाने का आरोप लगा था विकास कार्यों को लेकर सवाल उठे थे ऐसे में क्या एक बार फिर बसपा सोशल इंजीनियरिंग के जरिए 2022 के चुनाव को फतह कर पाएगी ?