ईद उल फितर नमाज़ को लेकर नया फरमान, प्रशासन का ऐलान, नहीं इकट्ठा होने देंगे भीड़

ईद उल फितर त्यौहार की नमाज को अपने घरों में पड़ेंगे नमाजी , भीड़ नहीं होने देंगे इकट्ठा
ब्यूरो रिपोर्ट
त्योहारों के मद्देनजर राजधानी देहरादून के पुलिस प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। हल्का प्रभारी भी मौजूद रहे। त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के मद्देनजर कई अहम बिंदुओं पर बैठक की गई।
सीओ शेखर सुयाल एडीएम सदर गोपाल राम बेनीवाल की मौजूदगी में मीटिंग की गई ।कोविड-19 की गाइडलाइंस के मसले पर चर्चा की गई। ईद उल फितर त्यौहार के दौरान ईद की नमाज को अपने-अपने घरों में पढ़ने के बारे में फैसला किया गया ।
प्रशासन का कहना है कि सभी नमाजियों को अपने घरों में नमाज पढ़ने के लिए आदेश दिया गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि त्यौहार के मद्देनजर कहीं भी भीड़ को इकट्ठा नहीं होने देंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा।
कोविड-19 की गाइडलाइंस का जो उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन का कहना है कि कोविड-19 रिलायंस का पूरा पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन को सचेत किया गया है। जन जागरूकता भी की जाएगी और कोविड-19 मद्देनजर नमाज को सभी लोगों से अपने घरों में पढ़ने के आदेश दिया गया है।
कोविड-19 का पालन बहुत जरूरी है क्योंकि कोविड-19 की तरह से समाप्त नहीं हुआ है ऐसे में सभी की सहभागिता से ही इस महामारी को रोका जा सकता है। ऐसे में किसी तरह से अगर लापरवाही होती हैं तो उससे कोविड-19 के संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है। जिसके मद्देनजर यह फैसला किया गया है कि ईद की नमाज को घरों में पढ़ा जाएगा अधिकारियों के साथ बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के कई वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे। कोविड-19 की रोकथाम जरूरी है ऐसे में नमाज को घरों में पढ़ा जाए। पुलिस प्रशासन ईद उल फितर को लेकर चौकशी बरसने का प्लान तैयार किया है जिससे नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।