PCS अधिकारी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे सीएम आवास,CM पुष्कर से की मुलाकात

मुख्यमंत्री से मिले पीपीएस एसोसिएशन के सदस्य,मुख्यमंत्री से किया केडर रिव्यू किये जाने का अनुरोध।
ब्यूरो रिपोर्ट, साउथ इन सेक्टर 24 * 7 देहरादून
CM पुष्कर सिंह धामी CM Pushkar Singh Dhami से रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में पी.पी.एस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भेंट की उन्होंने मुख्यमंत्री से केडर रिव्यू किये जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन एसोसिएशन के सदस्यों को दिया। काफी समय सेे पीसीएस एसोसिएशन कैडर रिव्यू मांग कर रहा है।
पीसीएस एसोसिएशन PCS Association Uttarakhand के अध्यक्ष एएसपी रेनू लोहनी का कहना है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कैडर रिव्यू को लेकर बातचीत की गई ।
मुख्यमंत्री ने कैडर रिव्यू cadre review के मामले में आश्वासन दिया है जल्द ही कैडर को रिव्यू किया जाएगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों इस मसले को लेकर चर्चा की। कैडर रिव्यू का मामला काफी समय से शासन स्तर पर लंबित चल रहा है।
मगर जिस तरह से एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कैडर रिव्यू का मसला हल होगा ।कैडर रिव्यू होने से पदाधिकारियों का मानना है कि बदलाव होगा कामकाज में और तेजी आएगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार एक के बाद एक ऐतिहासिक फैसले कर रहे हैं उन्होंने अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में 6 संकल्पों भी पास कर आए थे जिसमें पारदर्शी सरकार देने का भी संकल्प लिया गया था ऐसे में पीसीएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों का भी मानना है जल्दी कैडर रिव्यू का मामला हल होगा और सरकार इस दिशा में फैसला करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पीसीएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की।
इस अवसर पर पी.पी.एस एसोसिएशन की अध्यक्ष, एडिशनल एस.पी श्रीमती रेणु लोहनी, एस.पी सिटी सरिता डोभाल, एस.पी देहात श्री प्रकाश आर्य, एडिशनल एस.पी चन्द्रमोहन सिंह, स्वतंत्र कुमार, जे. आर. जोशी, हरवंश सिंह, स्वप्न किशोर, उत्तम सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।