Uttrakhand CM पुष्कर सिंह धामी ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Uttrakhand CM पुष्कर सिंह धामी ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों में मचा हड़कंप
ब्यूरो रिपोर्ट
CM पुष्कर सिंह धामी पूरे एक्शन में है सचिवालय के आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम में उन्होंने औचक निरीक्षण किया.। आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ उन्होंने प्रदेश के हालात के बारे में चर्चा की । मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आपदा प्रबंधन को लेकर सचिवालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।जहां से प्रदेश के सभी इलाकों की मॉनिटरिंग की जाती है
CM पुष्कर सिंह धामी एक्शन में है लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं उस कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया । उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन सचिव ए एस मुरुगेशन से पूरी जानकारी ली।
आपदा प्रबंधन विभाग ने अभी तक प्रदेश में किस तरह की तैयारी की है उसको लेकर उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस तरह से पिछले 24 घंटे से प्रदेश में बारिश का सिलसिला चल रहा है ऐसे में आपदा प्रबंधन टीम पूरी तरह से अलर्ट रहे जहां भी जिस स्तर पर रेस्क्यू की जरूरत होती है उसे जल्द से जल्द किया जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय के आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम में काफी समय तक बैठकर पूरी तरह मॉनिटरिंग करते रहे और उन्होंने एक एक जानकारी को बारीकी के साथ सुना भी।
अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन टीम पूरी तरह से अलर्ट रहे । अगर कहीं किसी तरह की लापरवाही होती है तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि प्राथमिकता के आधार पर काम होना चाहिए जहां भी जिस स्तर तक आम लोगों की मदद की जा सकती है उसको करने के लिए अधिकारी तैयार रहे।मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण से अधिकारियों मे हड़कंप मचा हुआ है।