Cm पुष्कर सिंह धामी का बड़ा एक्शन, 24 आईएएस अधिकारी बदले, देहरादून के डीएम बने आर राजेश कुमार
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है । प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव किया है ।
बृजेश तंत्र को प्रभारी सचिव खेल युवा कल्याण विभाग से हटा दिया गया है। अब उन्हें एमडीडीए के वीसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि राज्यपाल के सचिव के तौर पर काम करते रहेंगे ।
भूपाल सिंह मनराल सचिव प्रभारी कार्मिक से हटा दिया गया है अब उन्हें खाद्य नागरिक आपूर्ति के प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विजय कुमार यादव को विज्ञान प्रौद्योगिकी से हटा दिया गया अब उन्हें कौशल विकास योजन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डॉक्टर नीरज खैरवाल को प्रभारी सचिव विज्ञान ऊर्जा प्रबंधन यूपीसीएल निदेशक से हटा दिया गया अब उन्हें प्रभारी ग्रामीण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है ।
फिलहाल उन्हें एमडी परिवहन निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।नीरज खैरवाल से फिलहाल सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी को वापस ले लिया है ।
दीपक रावत कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया। निदेशक यूपीसीएल प्रबंध निदेशक विपुल और उरेडा की जिम्मेदारी दी गई है।
फिलहाल दीपक रावत को पुष्कर सिंह धामी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
दीपेंद्र कुमार चौधरी से राज्य संपत्ति की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है ।उन्हें कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं दिया गया है।
पुष्कर सिंह धामी सरकार में एक बार फिर बड़ा एक्शन हुआ है विनोद कुमार सुमन सचिव प्रभारी सामान्य प्रशासन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि विकास शहरी विकास की जिम्मेदारी देखते रहेंगे ।
रणवीर सिंह चौहान एमडीडीए के वीसी से उन्हें हटा दिया गया प्रभारी सचिव आयुक्त आबकारी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है ।डॉ राजेश कुमार कौशल विकास सेवायोजन की जिम्मेदारी विभाग से हटा दिया गया । आर राजेश को देहरादून का डीएम बनाया गया है।
देहरादून के डीएम आशीष कुमार को अतिरिक्त चार्ज नहीं दिया गया है स्मार्ट सिटी के सीईओ के पद पर तैनात रहेंगे ।अभिषेक निगम के निदेशक से हटा दिया गया है ।अभी उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है बाध्य प्रतीक्षारत रहेंगे मनीषा पवार से कृषि एवं कृषि कल्याण हटा दिया गया ।
अपर मुख्य सचिव वित्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आनंद वर्धन अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा से उन्हें हटा दिया गया ।अपर मुख्य सचिव गृह और कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिलहाल आनंद वर्धन के कद को बढ़ा दिया है । अब उन्हें गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रमेश मुख्य सचिव ग्रामीण निर्माण के विभाग से हटा दिया गया ।
उन्हें कोई और जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है आर मीनाक्षी सुंदरम विद्यालय शिक्षा एवं प्राथमिक विद्यालय हटा दिया गया है ।सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण देखेंगे ।
पुष्कर सिंह धामी की सरकार में भी आर मीनाक्षी सुंदरम को कोई अहम जिम्मेदारी नहीं मिल पाई है । नितेश कुमार झा गृह और कारागार विभाग को हटा दिया गया ।सचिव पंचायती राज निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है ।
राधिका झा ऊर्जा वैकल्पिक ऊर्जा की जिम्मेदारी हटा दी गई है
राधिका झा को सचिव विद्यालय शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है सचिन कुर्वे को विकास एवं सूक्ष्म लघु उद्योग से हटा दिया गया और उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी फिलहाल और नहीं सौंपी गई है ।
सौजन्य को सचिव ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा की जिम्मेदारी दी गई है जबकि सचिव वित्त और निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी अभी वह देख रही है । रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुरुगेशन पीआईयू यूडीआरपी प्रबंधक पीजीआई यू की जिम्मेदारी हटा दी गई है अब खेल सचिव की जिम्मेदारी देखेंगे।