Uttrakhand CM Pushkar Singh Dhami केदारनाथ दौरा रद्द

Uttrakhand CM Pushkar Singh Dhami केदारनाथ दौरा रद्द
By दीपक नारंग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का केदारनाथ का दौरा आज रद्द कर दिया गया है। खराब मौसम की वजह से दौरा रद्द करने की बात कही जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 8:00 बजे केदारनाथ दौरे पर जाने वाले थे ।
मगर मौसम के बदले मिजाज की वजह से दौरे को रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 12:00 बजे सचिवालय में आपदा प्रबंधन टीम के साथ समीक्षा बैठक करेंगे ।
जिसमें स्वास्थ्य, पीडब्ल्यडी अन्य विभागों के अधिकारी शामिल होंगे । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। आपदा प्रबंधन टीम किस तरह से पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश से निपट सकती है। बचाव राहत काम कैसे किया जा सकता है ।
इन तमाम बिंदुओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय में 12:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का केदारनाथ दौरे का कार्यक्रम था जहां मुख्यमंत्री केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करते मगर खराब मौसम की वजह से उनके दौरे को रद्द कर दिया गया ।
केदारनाथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सामाजिक और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ भी मिलने का कार्यक्रम था ।
मगर जिस तरह से मौसम का मिजाज बदला है ऐसे में उनके दौरे को रद्द कर दिया गया है कल का कार्यक्रम चमोली जिले के भ्रमण का है फिलहाल कल के कार्यक्रम में अभी किसी तरह से कोई बदलाव नहीं किया गया है।
केदारनाथ के कार्यक्रम को ही रद्द किया गया है। रुद्रप्रयाग में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ भी मिलने का कार्यक्रम था मगर उनका दौरा रद्द होने की वजह से आज के केदारनाथ व रुद्रप्रयाग के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में हो रही लगातार बारिश और जगह-जगह सड़कों के बाधित होने को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं।