नंदप्रयाग में पार्किंग स्थल का जल्द होगा निर्माण, प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने दिया आश्वासन, नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव ने मंत्री को दिया पत्र

नंदप्रयाग में पार्किंग स्थल का जल्द होगा निर्माण, प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने दिया आश्वासन, नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव ने मंत्री को दिया पत्र
ब्यूरो रिपोर्ट
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहली बार चमोली आगमन पर जोरदार और भव्य स्वागत किया।
चमोली पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का स्वागत भाजपा के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट और कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने किया। इस मौके पर नंदप्रयाग नगर पंचायत के अध्यक्ष हिमानी वैष्णव ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का स्वागत किया।
हिमानी वैष्णव का कहना है कि नन्दप्रयाग पुलिस चौकी के सामने भू संकलन हो रहा है ।उसके लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को एक प्रस्ताव प्रस्ताव दिया गया है ताकि जल्द से जल्द काम शुरू हो सके ।
पार्किंग की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में हिमानी वैष्णव ने अथक प्रयास करके पार्किंग बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है । अध्यक्ष हिमानी वैष्णव का कहना है कि कैबिनेट ने गंभीरता के साथ विचार करने का आश्वासन दिया है ।
उनका कहना है कि कैबिनेट मंत्री ने जल्द से जल्द पार्किंग के निर्माण का भी आश्वासन दिया है ।पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को रुद्रप्रयाग और चमोली का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। पहली बार प्रभारी जिले में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया ।
जिले के विकास को लेकर पर्यटन मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ विचार मंथन किया है हिमानी वैष्णव का कहना है कि पर्यटन मंत्री ने जिस तरह से सभी प्रस्ताव पर काम करने का आश्वासन दिया है इससे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में नंदप्रयाग विकास की नई ऊंचाइयों को छुऐगा
हिमानी वैष्णव का कहना है नंदप्रयाग में लगातार जन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए नगर पंचायत काम कर रही है। आम लोगों को अधिक से अधिक जन सुविधाएं मिल सकें। इसको लेकर अधिकारियों के साथ विचार मंथन भी किया जा रहा है ।
उनका कहना है कि भाजपा सरकार प्रदेश के विकास को लेकर जहां विचार मंथन कर रही है । वही युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के विकास को लेकर एक नया मॉडल तैयार कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद है आने वाले दिनों में नंदप्रयाग नगर पंचायत विकास की नई ऊंचाइयों को छुएंगी और आम लोगों को योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा।