सरकार के आश्वासन पर प्रशिक्षित एएनएम ने स्थगित किया धरना, नहीं पूरी की मांगें, तो फिर होगा आंदोलन

सरकार के आश्वासन पर प्रशिक्षित एएनएम ने स्थगित किया धरना, नहीं पूरी की मांगें, तो फिर होगा आंदोलन
ब्यूरो रिपोर्ट
12 जुलाई से स्वास्थ्य निदेशालय के परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षित एएनएम ने अपने धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के साथ हुई बैठक में उनकी मांगों के बारे में गंभीरता के साथ विचार मंथन हुआ ।
स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद प्रशिक्षित एएनएम ने अपने धरना प्रदर्शन को 1 सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला किया। प्रशिक्षित एएनएम के प्रदेश अध्यक्ष मधु जोशी का कहना है कि सरकार ने जिस तरह से उनकी बातों को शिद्दत के साथ सुना है और सीनियारिटी के आधार पर स्वास्थ्य विभाग में एएनएम की भर्ती करने का आश्वासन दिया है ।
उसके मद्देनजर धरना प्रदर्शन को स्थगित करने का फैसला किया गया है। प्रशिक्षित एएनएम के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि 12 जुलाई से स्वास्थ्य महानिदेशालय के परिसर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।
साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री, मंत्री और कई जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत हुई स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने भी शासन को सीनियारिटी के आधार पर भर्ती करने के लिए पत्र लिखा । हर जगह से आश्वासन मिला जिसके चलते धरना प्रदर्शन को समाप्त करने का फैसला किया गया ।
मगर प्रशिक्षित एएनएम का कहना है अगर सरकार ने उनकी मांगों के बारे में 1 सप्ताह में कोई फैसला नहीं किया तो फिर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा प्रशिक्षित एएनएम स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों पर भर्ती करने की मांग कर रही हैं।
उनका कहना है कि 2010 से स्वास्थ्य विभाग में एएनएम की भर्ती नहीं हो रही है जिसकी वजह से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली एएनएम बेरोजगार घूम रही हैं । ऐसे में सरकार को गंभीरता पूर्वक उनकी मांगों के बारे में विचार करना चाहिए जिससे आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग में खाली एएनएम के पदों पर भर्ती हो सकेें।