शिक्षकों की समस्याओं का ससमय निस्तारण प्रथम वरीयता क्रम कराने के प्रति संगठन बचनबद्ध–प्राथमिक शिक्षक संघ

शिक्षकों की समस्याओं का ससमय निस्तारण प्रथम वरीयता क्रम कराने के प्रति संगठन बचनबद्ध–प्राथमिक शिक्षक संघ
By डॉ प्रियंका पांडेय
प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी, पेंशन व्यवस्था, एसीपी, प्रमोशन जैसी मांगों को लेकर विचार मंथन कर रहा है। सरकार से पूरे मसले पर संगठन के प्रदेश पदाधिकारी वार्ता कर सकते हैं वही प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या शाखा के पदाधिकारियों ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर विचार मंथन किया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई मया की बैठक ब्लाक सभागार मया पर मुख्य अतिथि/ पर्यबेक्षक सत्येंद्र पाठक उर्फ दरोगा पाठक की उपस्थिति में अध्यक्ष अमरनाथ वर्मा की अध्यक्षता में २१ सूत्रीय मांगों के सापेक्ष सम्पन्न हुई।
जिसमें पुरानी पेंशन बहाली, १२वर्ष पर एसीपी,ग्रेचुटी, कैशलेस चिकित्सा, राज्य कर्मचारी का दर्जा,बीमा, संबिलयन निरस्त्र करने, टर्म इंश्योरेन्स, ब्लाक व जनपद में स्थानान्तरण, प्रामिक व जूनियर हाईस्कूल के विद्यालयों में क्रमश: प्र०अ० व स०अ० पद पर प्रमोशन सम्बन्धित ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की ।
संचालन ब्लाक मंत्री पंकज पाण्डेय ने किया गया। ब्लाक मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए शिक्षकों के वेतन एरियर, सेलेक्शन ग्रेड को त्वरित ढंग से निस्तारित कराने के प्रति जहां आश्वस्त किया।
संगठन में आस्था रखते हुए कार्य करने व हर शिक्षक की अहम भूमिका से अवगत कराया। प्रदेश में एस्मा लागू होने की दशा में सोसल मीडिया की अहम भूमिका पर चर्चा की।
ट्यूटर फेसबुक व ह्वाट्सैप पर सक्रियता दिखाने की अपील की। बैठक को कोषाध्यक्ष शमशाद अली, दिलीप तिवारी, राजनरायन सिंह,के०के०पाण्डेय,पवन तिवारी, नरेंद्र कुमार, सीपी सिंह,सुरेश चन्द्र सिंह, राहुल, अवनीश दूबे, ज्ञान स्वरुप सिंह, सत्येंन्द्र सिंह, दयाशंकर दूबे, प्रबीण गुप्त जी,संगीतलता, शिवानंद तिवारी,आदर्श तिवारी,भास्कर तिवारी, जिलाजीत वर्मा आदि ने सम्बोधित किया। पर्यवेक्षक सत्येंन्द्र पाठक ने कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये निर्णय व प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा शिक्षक हितार्थ जारी २१ सूत्रीय मांग पत्र के सापेक्ष बैठक में चर्चा की।
जनसमर्थन व सुझाव से जिला कार्यकारिणी व प्रदेश कार्यकारिणी के समक्ष अक्षरश: बातों को रखने के प्रति आश्वस्त किया।