Uttrakhand CM Pushkar Singh Dhami का पिथौरागढ़ दौरा आज, जानिए क्या है कार्यक्रम

Uttrakhand CM Pushkar Singh Dhami का पिथौरागढ़ दौरा आज, जानिए क्या है कार्यक्रम
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आज के प्रस्तावित कार्यक्रम हैंमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 8:00 बजे पिथौरागढ़ के लिए रवाना होंगे 9:45 से 10:00 बजे तक आरएस एसकार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे10:10 से 10:50 तक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे 11:00 बजे से 1:45 तक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग होगी 1:50 से 2:00 बजे तक प्रेस वार्ता होगी 2:30 बजे से 2:40 तक एवरेस्ट विजेता मनीष कसन्याल का अभिनंदन होगा3:10 से 4:00 बजे तक जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे 5:10 से 6:30 तक जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मीटिंग होगी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज पिथौरागढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पिथौरागढ़ का यह पहला दौरा है । जब मुख्यमंत्री अपने गृह जनपद पिथौरागढ़ जा रहे हैं ।आज मुख्यमंत्री पिथौरागढ़ के जनप्रतिनिधियों के साथ जहां मुलाकात करेंगे। वहीं कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण का भी कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री लगातार राज्य के विकास को लेकर एक खाका तैयार कर रहे हैं
इस कड़ी में मुख्यमंत्री का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पिथौरागढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ उनका मिलने का कार्यक्रम है।
कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों से भी उनकी मुलाकात होगी क्योंकि पिथौरागढ़ एक दुर्गम क्षेत्रों में से है सीमांत इलका है वहां की विकास की योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
किस तरह की वहां विकास की योजनाओं को आने वाले दिनों में शुरू किया जा सकता है। खास बात है कि पिथौरागढ़ की जो भौगोलिक परिस्थिति है । उसके मद्देनजर क्या योजना बनाई जा सकती है इन तमाम बिंदुओं पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों के साथ गहन विचार मंथन करेंगे।
रही योजनाओं की समीक्षा बैठक होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल उत्तरकाशी का भ्रमण किया था जहां आपदा पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। वहीं आज भ्रमण पर हैं और जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय लोगों से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है । पिथौरागढ़ के डीडीहाट क्षेत्र के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहने वाले है।