Dehradun police ने पकड़ी नकली सीमेंट की फैक्ट्री, दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी इमरान फरार

Dehradun police ने पकड़ी नकली सीमेंट की फैक्ट्री, दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी इमरान फरार
By ऋषिका
राजधानी देहरादून पुलिस ने रायपुर थाना क्षेत्र में नकली सीमेंट की फैक्ट्री का खुलासा किया है । दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं ।जबकि मुख्य आरोपी इमरान फरार होने में कामयाब रहा है ।एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है कि नथुआवाला के हरीवल्लभ वशिष्ठ ने रायपुर थाने में आकर शिकायत कराई कि उन्होंने अपना मकान बनवाया है जिसमें नकली सीमेंट दी गई है पुलिस ने पूरे मामले की जांच की ।पूरा मामला सही पाया गया।
एसपी सिटी सरिता डोभाल के नेतृत्व में रायपुर में नकली सीमेंट की फैक्ट्री पर छापा मारा पुलिस ने 1138 नकली सीमेंट के कट्टे बरामद हुुए।साथ ही कई तरह के पाउडर कटिंग मशीन 600 से अधिक खाली बोर पाए गए।
एसपी सिटी सरिता का कहना है कि दो आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक आरोपी इमरान फरार चल रहा है गिरफ्तार आरोपियों में अशोक और रोहित शामिल है।
अशोक का कहना है कि आरोपी इमरान जगह-जगह जाकर सीमेंट के ऑर्डर लाता था और नकली सीमेंट की सप्लाई होती थी ।गिरफ्तार आरोपी का कहना है कि एक कट्टे पर 10 से 20 रुपये
दीए जाते थे ।यह पूरा खेल अल्ट्राटेक सीमेंट के डीलरशिप के अधीन किया जा रहा था । जिस तरह से राजधानी देहरादून में नकली सीमेंट बेचने की बात सामने आई है । हैरान करने वाली है क्योंकि आरोपियों का कहना है कि पिछले 1 साल से देहरादून में नकली सीमेंट की सप्लाई की गई है।
ऐसे में बड़े पैमाने पर घरों का निर्माण कार्य हुआ है लेकिन जिस तरह से नकली सीमेंट की बिक्री की गई है यह नए हुए निर्माण के लिए खतरनाक साबित हो सकती है ।
पुलिस पूरे मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है एसपी सिटी सरिता डोभाल ने रणनीति के तहत छापेमारी की कार्रवाई की है उसकी स्थानीय लोग प्रशंसा कर रही है। और पुलिस ने बहुत ही बड़ा एक्शन लिया है।