SSP Dehradun को पुलिस जवानों और परिजनों से क्यों करनी पड़ी अपील ? सुनिए

SSP Dehradun को पुलिस जवानों और परिजनों से क्यों करनी पड़ी अपील ?
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड पुलिस जवानों को 460 ग्रेड पे देने को लेकर शासन स्तर पर जहां विचार मंथन हो रहा है ।वहीं राजधानी देहरादून के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस जवानों और परिजनों से एक अपील की है
बाकायदा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें एसएसपी देहरादून SSP Dehradun अपील कर रहे हैं कि पुलिस जवानों को संयम के साथ में रहना चाहिए।
इतना ही नहीं उनके परिजनों से भी संयम से रहने की अपील की है । एसएससी का कहना है कि पुलिस जवान एक अनुशासित फोर्स हैं। पुलिस जवानों को संयम के साथ रहना चाहिए ।
क्योंकि उनके ग्रेड पे को लेकर शासन स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है जल्दी कमेटी की बैठक होगी । शासन स्तर 4600 ग्रेड पे लेकर देने के बारे में फैसला लिया जाएगा ।
उनका कहना है कि पुलिस जवानों को कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे आम जनता के बीच नकारात्मक संदेश जाए ।
एसएससी का देहरादून ने जिस तरह से अपील की है उसके बारे में सोशल मीडिया पर इस तरह की चर्चा चल रही है कि पुलिस जवानों की ग्रेड पे के मामले को लेकर उनके परिजन राजधानी देहरादून आ सकते हैं।
ऐसी सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है फिलहाल साउथ एशिया 24 * 7 इस तरह की चर्चा की पुष्टि नहीं करता और ना ही सोशल मीडिया की खबर के बारे में किसी तरह की कोई सत्यता पेश करता है। इस तरह की केवल सोशल मीडिया पर चर्चाएं ही चली है जिसकी साउथ एशिया 24 * 7 किसी तरह से कोई दवा नहीं करता हैंं।
4600 ग्रेड पे का क्या है मसला
उत्तराखंड पुलिस महकमे में 20 साल की सेवा दे चुके पुलिस कांस्टेबल को एसआई के सापेक्ष ₹46 ग्रेड पे देना है उत्तराखंड पुलिस महकमे में तकरीबन डेढ़ हजार ऐसे कांस्टेबल है 2000 से पहले भर्ती पुलिस कांस्टेबल में सभी पुलिस जवानों को इस तरह की सेवा दी जा रही है
उत्तराखंड पुलिस महकमे में करीब डेढ़ हजार पुलिस जवानों को एसआई के सापेक्ष ₹4600 ग्रेड पे देने का मामला शासन स्तर पर लंबित है शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है 27 जुलाई को कमेटी की बैठक होगी जिसमें ग्रेडपे देने के मसले के बारे में चर्चा की जा सकती है।