Dehradun SOG ने 12 साल के मासूम के किडनैपर को धामपुर से किया गिरफ्तार 15 लाख की मांगी थी फिरौती,

Dehradun SOG ने 12 साल के के किडनैपर को धामपुर से किया गिरफ्तार 15 लाख मासूमकी मांगी थी फिरौती
ब्यूरो रिपोर्ट
ऋषिकेश में 12 साल की नाबालिक बालक को किडनैप करने वाली अपहरणकर्ता को ऋषिकेश एसओजी ने उत्तर प्रदेश के धामपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के मोबाइल लोकेशन के जरिए ऋषिकेश, रायवाला, हरिद्वार ,नगीना, नजीबाबाद तक टीम पीछा करती रही उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से आरोपी को धामपुर से गिरफ्तार कर लिया
आरोपी नाबालिक बालक को परिवहन निगम की बस से लेकर मुरादाबाद जाना चाह रहा था ।इसके बाद ट्रेन से आगे जाने की योजना बनाई थी ।पुलिस का कहना है कि आरोपी को 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है । पूछताछ चल रही है पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया लॉक डाउन होने की वजह से उसे काफी समय से काम नहीं मिल रहा था ।पीड़ित के घर पर काफी समय तक काम किया था उसे लग रहा था कि पीड़ित के पास काफी पैसा है इसलिए उसने पीड़ित के बेटे किडनैप करने का प्लान तैयार किया फिलहाल पुलिस आरोपी को ऋषिकेश लेकर आ रही हैं।
5 घंटे पहले की खबर ये थी
किडनैपर ने फोन पर 12 साल के मासूम के छोड़ने के एवज में 15 लाख की फिरौती मांगी । किडनैपर ने कहा मैंने तुम्हारे बेटे को किडनैप Kidnapnकर लिया है। तुम्हारा बेटा मेंंरे कब्जे में है ।₹15
लाख की फिरौती Ramsom दे दो ।पीड़ित ने कहा15 लाख रुपए इतनी जल्दी नहीं हो पाएंगे किडनैपर ने कहा फिर 15 लाख रुपए का इंतजाम कर दो ।।13 लाख रुपए से कम मत करना। इसके बाद किडनैपर ने फोन काट दिया ।
पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस इंस्पेक्टर ने सीनियर अधिकारियों को घटना से अवगत कराया देहरादून एसएसपी योगेंद्र याद सिंह रावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 5 स्पेशल टीम गठित की और किडनैपर की तलाश शुरू की गई। फिलहाल अभी तक किडनैपर का पता नहीं चल पाया हैं।
घर पर आकर किडनैपर ने मासूम को कैसे किया किडनैप
किडनैपर पीड़ित के घर पर पहुंचा पुरानी जान पहचान का हवाला देकर काफी देर तक इधर उधर की बातें करता रहा। 12 साल के बेटे को अपने साथ खाने पीने के सामान दिलाने के बहाने लेकर चला गया ।
करीब एक घंटा गुजरने के बाद जब किडनैपर नहीं लौटा तो पीड़ित ने किडनैपर के मोबाइल पर फोन किया किडनैपर ने फोन नहीं उठाया पीड़ित ने अपनी पत्नी के फोन से जब फोन किया तो होश फ़ख्ता रह गए क्योंकि किडनैपर की बोलने की टोन बदल चुकी थी और उसने कहा तुम्हारा बेटा मेरे कब्जे में है और 15 लाख की फिरौती दो।
किडनैपर की कैसे पीड़ित से हुई थी पहचान
1 साल पहले किडनैपर भोला राज पीड़ित के घर पर राजमिस्त्री का काम करता था ।तकरीबन 6 महीने तक पीड़ित के घर पर राजमिस्त्री का काम किया था ।यही वजह है कि पीड़ित के घर से उसकी अच्छी जान पहचान हो गई थी। मगर अचानक उसकी नियत बदल गई और पीड़ित के बेटे का किडनैप कर लिया।
SSP Dehradun ने 5 टीम गठित करने के निर्देश दिए
दरअसल थाना ऋषिकेश Rishikesh के क्षेत्र का यह मामला है जहां किडनैपर ने 12 साल के मासूम को गिरफ्तार करके ₹1500000 की फिरौती की मांग की है .। थाना ऋषिकेश की पुलिस के साथ 5 टीम किडनैपर की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है मगर अभी तक किडनैपर का पता नहीं चल सका है।