Uttrakhand police grade pay , पहली बार देहरादून में पुलिस जवानों के परिजनों ने किया प्रदर्शन ,आखिर क्यों ? देखिये

Uttrakhand police grade pay , पहली बार देहरादून में पुलिस जवानों के परिजनों ने किया प्रदर्शन ,आखिर क्यों ?
ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस जवानों के ग्रेड पर बढ़ाने के मामले को लेकर राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में पुलिस जवानों के परिजन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धरना प्रदर्शन हो रहा है।। जनरल ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन ने भी पुलिस जवानों के धरना प्रदर्शन का समर्थन किया है।
परिजनों का कहना है कि काफी समय से मामला लंबित चल रहा है मगर इस मामले में किसी तरह की कोई ठोस पहल नहीं हो रही है। ऐसे में मजबूर होकर उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
भारी बारिश के बीच पुलिस जवानों के परिजन गांधी पार्क के मुख्य गेट पर पहुंचे हैं ।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है । फिलहाल जिस तरह से पुलिस जवानों के ग्रेड पे का मामला चल रहा है । ऐसे में 27 बैठक होने जा रही है जिसमें जवानों के ग्रेड पे के बारे में फैसला किया जाएग ।
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है कमेटी की पहले भी बैठक हो चुकी है एक बार फिर 27 जुलाई को बैठक होने जा रही है ।
जिस तरह से सरकार से मामले को लेकर कमेटी का गठन किया है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ग्रेड पे का मसला हल हो जाएगा। देखना होगा कि सरकार इस पूरे मसले को लेकर 27 जुलाई को क्या फैसला करती है लेकिन इतना साफ है कि जिस तरह से परिजन पहली बार मामले को लेकर देहरादून पहुंचे हैं अब पुलिस जवानों के परिजनों का प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो सकता है।
क्या है ग्रेड पे का मामला
सन 2000 और 2001 मे उत्तराखंड पुलिस महकमे में भर्ती पुलिस कांस्टेबल के 20 साल की सेवा होने पर एस आई के सापेक्ष 4600 ग्रेड पे देने की मांग हो रही है क्योंकि सन 2000 के पहले पुलिस महकमे में भर्ती पुलिस जवानों को एस आई के सापेक्ष 4600 ग्रेड पे दिया जा रहा है।
सन 2000 और 2001 के पुलिस जवान SI के सापेक्ष ग्रेड पे देने की अंदरूनी तौर पर अपनी बात रख रहे हैं। देखना होगा कि 27 जुलाई को होने वाली ग्रेड पे कमेटी में क्या फैसला होता है?