Primary teacher recruitment 2020, प्रशिक्षित डीएलएड CM पुष्कर सिंग धामी से मिले,

प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 को जल्द पूर्ण करवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिला डायट डीएलएड संगठन का प्रतिनिधि मंडल
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुुष्कर सिंह धामी के आवास पर डायट डीएलएड संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। डायट डीएलएड के प्रतिनिधि मंडल ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती में आये तमाम गतिरोधों तथा लंबे समय से न्यायालय में लंबित सभी मुद्दों को अर्जेंसी लगाकर शीघ्र अतिशीघ्र निस्तारण कर विभागीय डायट डीएलएड प्रशिक्षितों को नियुक्ति देने की मांग की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती के मामले के सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है ।जल्द ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से भी इस मामले में मुलाकात की जाएगी और चर्चा की जाएगी ।
मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लंबित मामलों के बारे में भी विचार मंथन कर रही है ।जिससे जल्द से जल्द मामले का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभागों का की समीक्षा भी हो रही है । ऐसे में शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान सभी लंबित मामलों पर भी विचार मंथन किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द सभी मामलों का निस्तारण हो सकें। मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार इस मसले को लेकर गंभीरता से विचार कर रही हैं।
डायट प्रशिक्षित उनके पास प्रत्येक स्थान पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती पूर्ण करने की मांग को लेकर उन्हें मिलते रहते हैं उनकी मांग जायज है और वे शीघ्र ही इस मामले मे आये तमाम गतिरोधों को दूर करने के लिए शिक्षा मंत्री से चर्चा करेंगे। प्राथमिक शिक्षक भर्ती शीघ्र पूर्ण कराई जाएगी।
प्रशिक्षितों का प्रशिक्षण 2019 में ही समाप्त हो गया था तब से लगातार प्राथमिक विद्यालयों में अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं । 18 माह से भी अधिक समय होने के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पाई है। मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में संगीता, सीमर, सपना, प्रज्ञा, गोपाल, भूपेन्द्र, विजय, मनोज, अर्पित आदि शामिल थे।