शादाब फातिमा ने बढ़ाया जहूराबाद का राजनीतिक तापमान,विधानसभा चुनाव की बड़ी सरगर्मियां

शादाब फातिमा ने बढ़ाया जहूराबाद का राजनीतिक तापमान,विधानसभा चुनाव की बड़ी सरगर्मियां
By वकील अहमद गाज़ीपुर
2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ने लगी है उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जहां राजनीतिक बैठकों का दौर शुरू हो चुका है वहीं संभावित प्रत्याशी भी जनता की नब्ज को टटोलने के लिए अब उनके घरों पर दस्तक देने दस्तक दे रहे हैं
पूर्व मंत्री शादाब फातिमा ने जहुराबाद का तूफानी दौरा करके राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया। पूर्व मंत्री शादाब फातिमा ने पूरे जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र में दौरा करके लोगों का कुशल क्षेम पूछा और उनकी समस्याओं का हल करने का पूरा आश्वासन दिया । कहा कि आपकी समस्या को हम अपनी समस्या समझते हैं उसे प्राथमिकता के तौर पर हल करने का पूरा प्रयास करेंगे।बहादुरगंज कस्बे में बशीर सलामी के आवास पर आकर उन्होंने नोमान अंसारी के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सत्ताधारी भाजपा अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुटी है । वही भाजपा अपने 2017 के रिकॉर्ड को दोहराने के लिए पार्टी संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाने का दावा कर रही है मार्च 2022 तक नई सरकार के लिए चुनाव होना है ऐसे में सत्ताधारी भाजपा के साथ सपा ,बसपा क्षेत्रीय दल भी जोड़-तोड़ में लगे हैं।मगर जिस तरह से उन्होंने भ्रमण किया है उसको लेकर सियासी हलचल शुरू हो गई है।
इसके बाद वह अपने परम सहयोगी मास्टर मोहम्मद अली खान के आवास पर गईं और उन्हें ईदुल अजहा (बकरीद) की मुबारकबाद दी और लोगों से आपस में प्रेम और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की भावना पर बल दिया। इसके बाद वह अपने गांव के एक नौजवान की अचानक तबीयत खराब हो जाने पर सीधे फातिमा हॉस्पिटल पहुंची । उसका हाल चाल जाना। बहादुरगंज आकर रियाज अहमद मैनेजर के आवास पर गई ।क्षेत्र का भ्रमण चल रहा है लगातार लोगों की मुलाकात कर रही है क्योंकि 2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में आने वाले दिनों में चुनाव की सरगर्मियां क्षेत्र में बढ़ेगी।
बृजभान सिंह बघेल मुश्ताक अहमद अंसारी असलम हुसैन मनोज यादव विनोद यादव असद उर्फ़ लालू बशीर सलामी रेयाज अहमद अंसारी मैनेजर मोहम्मद अली खान मौजूद रहे।