उत्तराखंड अतिथि शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन, मांगों को लेकर हुई चर्चा

उत्तराखंड अतिथि शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन मांगों को लेकर हुई चर्चा
By सोहन सिंह कठैत
उत्तराखंड अतिथि शिक्षक संघ के नए कार्यकारिणी का गठन किया गया है ।राजधानी देहरादून में प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारी कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद रहे। अतिथि शिक्षक संघ के कल्याण और उनकी मांगों को लेकर सक्रिय भूमिका निभाने के लिए एक नई कार्यकारिणी गठित की गई। नई कार्यकारिणी नए सिरे से शिक्षकों की मांगों के बारे में सरकार के सामने प्रस्ताव रखेगी।
वही आज की कार्यकारिणी की बैठक में 2 महीने के वेतन ना मिलने के मसले पर भी चर्चा की गई ।नई कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश धामी का कहना है कि लँँबित वेतन के भुगतान के बारे में सरकार से वार्ता की जाएगी ।कार्यकारिणी सरकार से जल्द वेतन भुगतान की मांग करती है।
उत्तराखंड अथिति शिक्षक संघ के जिलाध्यक्षो की प्रत्यक्ष मीटिंग देहरादून में सम्पन्न हुई । जिसमें समस्त जिलाध्यक्षों l. और संगठन के समस्त सक्रिय शिक्षकों के गहन विचार विमर्श और चर्चा के बाद पूर्व गठित (2018) कार्यकारिणी को भंग करते हुए एक संगठित प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमें राजेश धामी को उत्तराखंड अतीत अतिथि शिक्षक संघ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है दौलत सिंह जगूड़ी को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष – राजेश धामी
प्रदेश उपाध्यक्ष – हरीश आर्य
महिला उपाध्यक्ष – सुनीता पंवार
अध्यक्ष गढ़वाल मंडल – प्रकाश सोलियाल
अध्यक्ष कुमाऊं मंडल – हरीश मेवाड़ी
प्रदेश महामंत्री – दौलत जगूड़ी
प्रदेश कोषाध्यक्ष – आशीष जोशी
प्रदेश संरक्षक – विजय पोखरियाल
सचिव – बीना किमोठी
प्रदेश प्रवक्ता – राकेश लाल, मनीष पांडेय
महिला प्रदेश प्रवक्ता- रूपाली सिंह
प्रदेश मीडिया प्रभारी – दुर्गा प्रसाद भट्ट
प्रदेश सह मीडिया प्रभारी – राजपाल रावत
संगठन मंत्री – विक्रम रावत
सह संगठन मंत्री – वंदना राज
महिला संगठन मंत्री – सविता लखेड़ा
विधिक सलाहकार – राजेन्द्र कुंवर, पुनीत पंत,ललित बिष्ट
विधिक सह सलाकार – रमेश रमोला
आय व्यय समिति – संदीप भारद्वाज, संजय नौटियाल, इतेंद्र नैथानी
नव गठित प्रदेश कार्यकारिणी ही अतिथि शिक्षक संघ उत्तराखंड की आधिकारिक प्रदेश कार्यकारिणी है।
जिसे समस्त जिलाध्यक्षों की सहमति के उपरांत गठित किया गया है। प्रदेश कार्यकारिणी के अतिरिक्त कोई भी अन्य कार्यकारिणी वैध नहीं होगी । नवगठित कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि अतिथि शिक्षक संघ के नाम पर अगर कोई और कार्यकारिणी का गठन करता है या संचालित करता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।