UP bus accident बाराबंकी में हुआ सड़क हादसा 18 की मौत,19 घायल

बाराबंकी में हुआ सड़क हादसा 18 की मौत,19 घायल
ब्यूरो रिपोर्ट
यूपी के बाराबंकी इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है ।जिसमें 18 यात्रियों की मौत हो गई है ।जबकि 19 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब डबल डेकर बस का एक्सल टूट गया था । चालक और परिचालक बस को सड़क के किनारे खड़ी करके मरम्मत का काम कर रहे थे।
उसी वक्त लखनऊ की ओर से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें 18 यात्रियों की मौत हो गई ।
ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि ज्यादातर यात्रियों की मौके पर मौत हो गए। बताया जा रहा है कि बस पंजाब ,हरियाणा, लुधियाना से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही थी ।
खराब मौसम था। लखनऊ फैजाबाद हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जबकि गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क हादसे की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फ़ोन पर वार्ता की।
पीएम मोदी ने बस हादसे पर गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों को दो ₹2 – 2 लाख, घायलों को 50-50 ₹ हजार देने की घोषणा की है। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा है मंगलवार की रात करीब 10:00 बजे यह हादसा हुआ बाराबंकी के रामसनेहीघाट के पास बस हादसा हुआ ।
1सुरेश यादव (35) पुत्र बिलट यादव वर्ष निवासी भोपा थाना घैलाद जनपद मधेपुरा, बिहार
2 इन्दल महतो (25) पुत्र फकीरा महतो निवासी खोपा थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
3. सिकन्दर मुखिया (40) पुत्र सीबनरामन मुखिया निवासी जलसीमा थाना राजासोनवरसा जनपद सहरसा, बिहार
4. मोनू सहानी (30) पुत्र रूदल सहानी निवासी खोपा बेलाही नीलकण्ठ थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
5. जगदीश सहानी (40) पुत्र लक्ष्मी सहानी निवासी खोपा बेलाही नीलकण्ठ जनपद सीतामढ़ी, बिहार
6. जय बहादुर सहानी (40) पुत्र खक्खन सहानी निवासी गुलहरिया थाना बेलसन जनपद सीभर, बिहार
7. बैजनाथराम (55) पुत्र मंगलराम निवासी चांदपीपरपुर थाना किशनपुर जनपद सुपौल, बिहार
8. बलराम मण्डल (55) पुत्र स्व. छितारू मण्डल निवासी चांदपीपरपुर थाना किशनपुर जनपद सुपौल, बिहार
9. अखिलेश मुखिया पुत्र सुकल मुखिया ग्राम व पोस्ट जल सीमा थाना राजा सोनबरसा जिला सहरसा बिहार
10. संतोष सिंह 85 पुत्र रतीचंद्र निवासी अररिया, सहरसा
11. बउआ (25) पुत्र हरिकिशन निवासी फारबिसगंज, सहरसा
18 मृतकों में 11 की पहचान हुई, 7 अज्ञात बताये जा रहे हैं