डायट डीएलएड बीटीसी संघ ने सरकार से नियुक्ति देने की लगाई गुहार

डायट डीएलएड बीटीसी संघ ने सरकार से नियुक्ति देने की लगाई गुहार
ब्यूरो रिपोर्ट
प्राथमिक शिक्षक भर्ती में डायट डीएलएड संघ ने शिक्षा विभाग से जल्द कोर्ट में पैरवी करने की गुहार लगाई । संघ का कहना है कि 2 अगस्त से भौतिक रूप से हाई कोर्ट का कार्य शुरू हो रहा है। संघ का प्रतिनिधि मंडल पिछले दिनों बारे में मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री और शिक्षा निदेशक से कई बार मिल चुका है।
संघ के अध्यक्ष पवन मुस्युनी बतातेे हैं कि पूर्व में शिक्षा निदेशालय ने एक कैलेंडर जारी किया गया था । जिसके अनुसार भर्ती की कॉउंसलिंग 18-20 जून तक पूरी होनी थी। मगर अभी तक किसी भी जिले में प्रत्यावेदन के लिए लिस्ट अपलोड तक नही की गई।प्रशिक्षित शुभम कहते हैं कि सरकार को कोर्ट में मामला विचाराधीन हैं
कोर्ट में सरकार को पैरवी करने के लिए कोशिश करनी चाहिए ताकि भर्ती का रास्ता खुल सकें। वही प्रशिक्षित गौरव रावत ने बताया कि प्रदेश में पिछले 4 सालों से प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है । पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण प्राथमिक स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था चौपट हो गई है।
जिससे राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ रहे नौनिहालों के साथ ही सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित डायट डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों का भविष्य भी अधर में लटक गया है।
डायट डीएलएड संघ के मीडिया प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि सरकार एक तरफ जहां प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में लगातार दाखिला घट रहा है जिस पर सरकार को शिक्षकों की कमी दूर करने के साथ दाखिला बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए ।मगर सरकार प्राथमिक विद्यालयों में मानव संसाधनों की लगातार उपेक्षा कर रही है।नवंबर 2020 में जारी प्राथमिक शिक्षक भर्ती में कैलेंडर के अनुसार 20 मई तक प्राप्त आवेदनों की डाटा एन्ट्री प्रत्यावेदन के साथ बेबसाइट पर अपलोड हो जानी चाहिए थी।
हिमांशु जोशी ने कहना है कि विभागीय लापरवाही की वजह हो रही प्राथमिक शिक्षक भर्ती में देरी होने पर डायट डीएलएड संगठन जल्द ही धरना प्रदर्शन करेगा।